भारतीय राष्ट्रीय मजदुर संघ काँग्रेस अमरावती की मांग
✍ हर्षल राजेंद्र पाटील ✍
मोर्शी तालुका प्रतिनिधी
📱 8600650598 📱
अमरावती : -भारतीय राष्ट्रीय मजदुर संघ काँग्रेस अमरावती संघटन के महाराष्ट्र कार्यकारी अध्यक्ष श्री भूषण भगत व जिल्हाध्यक्ष श्री हरिश्चंद्र गजभिये ओर उनके जिल्हा संघटन के पदाधिकारी धनराज जी भांबुरकर ,सतीशजी आमले,विजय जी अडसड ,ओर संदेशजी मोहोड, ओर सहकारी किशोर पंडित,गुणवंत लांजेवार,उमेश कठाले ,संपूर्ण इंटक के सभासद गण महाराष्ट्र राज्य मिलकर आज जिल्हे के कामगार की व्यथा स्थानिक पालक मंत्री कार्यालय,जिल्हाधिकारी कार्यालय ,कामगार आयुक्त अमरावती इनके सामने निवेदन पत्र देकर रखी ओर जलदी ही समस्या का निवारण करणे के लिये अमरावती जिल्हे के अंतर्गत आणे वाली एमआयडीसी नांदगाव पेठ तथा अमरावती एमआयडीसी के सभी कंत्राटदार की संयुक्त बैठक लगाई जाने की विनंती शासकीय ऑफिस के पदाधिकारी,कामगार आयुक्त,फॅक्टरी इन्स्पेक्टर ,से की ओर आशा हैं की सभी ऑफीस के तरफ से आगे भी सहयोग मिलता रहे सभी कामगार को वेतन वक्त पर मिलना चाहिये,सभी कामगार को कॉन्ट्रॅक्ट लेबर अबोलूशन अँड
रेगुलेशन ॲक्ट 1970 के तहत सभी सुविधा का लाभ मीलना चाहिए ये विनंती RatanIndia पॉवर को अपने निवेदन मे मालिक तथा व्यवस्थापकीय संचालक तथा कामगार मंत्रालय, लेबर कमिशनर आयुक्त मुंबई विभाग,मानव संसाधन विभाग मुंबई , श्रम कामगार मंत्रालय , आदी को निवेदन पत्र पोस्ट द्वारा भेज कर अपने कामगार के हाल बया किया हैं साठी श्रममेव जयते का नारा देकर कामगार के साथ भारतीय राष्ट्रीय मजदुर संघ काँग्रेस महाराष्ट्र राज्य सदा खडा रहेगा ये भी वादा किया है….