*सड़क निर्माण हेतू ऊर्ज़ानगर ग्रां,पं सचिव को राहुल बिसेन के नेत्तृव में दिया गया अनुरोध पत्र*

✒जिजा गुरले✒
चंद्रपूर ग्रामीण प्रतिनिधी
95298 11809
चंद्रपूर : -ऊर्जानगर क्षेत्र के नेरी ( नेहा नगरी कॉलोनी ) में सडकों की हालात बेहद खराब हो जाने एवं वहा के नागरिकों को आने वाली अनेक समस्याओं जैसे गाड़ियों के आने जाने में काफी दिक्कतें, दुर्घटना होने की संभावनाएं एवं बारिश से सडकों पर जमा हुयें गंदे पानी से गुजरना इन सब समस्याओ को देखते हुये
आज दि 02-08-2020 को भारतीय जनता युवा मोर्चा जिल्हा सचिव के नेत्तृव में ऊर्जानगर ग्रां,पं सचिव मा, भानोसे सर को अनुरोध पत्र दिया एवं जल्द से नई सड़क का निर्माण कर नेरी ( नेहा नगरी कॉलोनी ) के रहवासियों की समस्या हल करने के लिये कहा एवं सचिव मा, भानोसे सर ने जल्द से जल्द रहवासियों को हो रही समस्या को हल करने का विश्वास दिलाया !