*बल्लारपूर पुलिस स्टेशन में गरीब बच्चों के साथ दिवाली का आनंदोत्सव मनाया

सौ.हनिशा दुधे
तालुका प्रतिनिधी बल्लारपूर
मीडिया वार्ता न्युज चंद्रपूर
मो 9764268694
बल्लारपुर : श्री लक्ष्मी नृसिंह नागरी सहकारी पतसंस्था की ओर से बल्लारपुर पुलिस स्टेशन में धनतेरस की शाम शांति नगर के गरीब बच्चों के साथ दिवाली का आनंदोत्सव मनाया गया. इस उत्सव में थानेदार उमेश पाटिल, पूर्व नगरसेविका वर्षा सुंचुवार, नेत्रहीन शिक्षक सतीश शेंडे, देवा वाटकर , सतीश राजुरकर प्रमुखता से उपस्थित थे.
शांति नगर में बेहद गरीब परिवार रहते हैं. दिवाली के समय भी उन्हें अच्छा भोजन व मिठाइयां नसीब नहीं होती. इस बात को ध्यान में रखते हुए श्री लक्ष्मी नृसिंह नागरी सहकारी पतसंस्था ने उनके लिए पुलिस स्टेशन में दिवाली उत्सव का आयोजन किया. बड़ी संख्या में नन्हे नन्हे बच्चे व महिलाएं शामिल हुई. अतिथियों ने सबका मार्गदर्शन किया, दीपावली की शुभकामनाएं दी. इस समय बच्चों के चेहरे की खुशियां देखने लायक थी. कार्यक्रम का संचालन श्रीनिवास सुंचूवार ने किया. उन्होंने कार्यक्रम के उद्देश्यों को बताया. इस समय बच्चों की खुशियां देखने लायक थी.