आम आदमी पार्टी बल्लारपुर ने की सरकारी अनाज भंडार के हमालों द्वारा चल रहे बेमुद्दत कामबंद आंदोलन को समर्थन*

52

*आम आदमी पार्टी बल्लारपुर ने की सरकारी अनाज भंडार के हमालों द्वारा चल रहे बेमुद्दत कामबंद आंदोलन को समर्थन*

*आम आदमी पार्टी बल्लारपुर ने की सरकारी अनाज भंडार के हमालों द्वारा चल रहे बेमुद्दत कामबंद आंदोलन को समर्थन*
*आम आदमी पार्टी बल्लारपुर ने की सरकारी अनाज भंडार के हमालों द्वारा चल रहे बेमुद्दत कामबंद आंदोलन को समर्थन*

संदीप तूरक्याल
चंद्रपूर शहर प्रतिनिधी
मिडीया वार्ता न्यूज चंद्रपूर
Mob .. 9834024045

आम आदमी पार्टी बल्लारपुर ने शहराध्यक्ष रविकुमार शं. पुप्पलवार के नेतृत्व में दिनांक:- 03/11/2021 को सरकारी अनाज भंडार के हमालों के बेमुद्दत कामबंद आंदोलन को समर्थन जाहिर किया, सम्पूर्ण जिल्हे के सरकारी अनाज भंडारों के हमलों को 2014 से एक 50 किलो का बोरा उतार कर, काट करके , सिलाई कर थप्पी मारने का ₹4.05 पैसे अभी मिल रहा है, कंट्रोल का 50 किलो धान्य की बोरी गाडी लोड करने का ₹ 2.05 पैसे अभी मिल रहा है, आम आदमी पार्टी बल्लारपुर को मिले जानकारी के अनुसार, हमालों को 2014 से पहले, हर साल का 50 पैसे बडाये जाते थे, मगर 2014 के बाद जब से केंद्र मे मोदी सरकार स्थापित हुई है यह पैसा बडना बंद करदिया गया, हमे मिली जानकारी के मुताबिक शहर मे जो सरकारी अनाज भंडार है वहा 7 कर्मचारि गाडी भरना और खाली करने का कार्य करते है जिसमे मुश्किल से इंन को 400 रु प्रती व्यक्ति आता है जब की यह सभी लेबर चंद्रपुर से रोज अपनी,अपनी टु व्हीलर से आते है जो की इस बढ़ती मंहगाई को ध्यान में रखकर सरकार ने भी योग्य निर्णय लेना चाहिए, ऐसी अपेक्षा आम आदमी पार्टी बल्लारपुर करती है।
इस वक़्त शहराध्यक्ष- रविकुमार शं. पुप्पलवार, शहर कोषाध्यक्ष- आसिफ हुसेन शेख, महिला शहराध्यक्ष- अलकाताई वेले, शहर मीडिया प्रभारी- आदर्श नारायणदास, श्रीकांत और इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।