शिक्षण सभापती सौ.सारिका कनकम के द्वारा नगर परिषद गांधी विद्यालय, बल्लारपुर में स्वच्छता अभियान चलाया.

शिक्षण सभापती सौ.सारिका कनकम के द्वारा नगर परिषद गांधी विद्यालय, बल्लारपुर में स्वच्छता अभियान चलाया.

शिक्षण सभापती सौ.सारिका कनकम के द्वारा नगर परिषद गांधी विद्यालय, बल्लारपुर में स्वच्छता अभियान चलाया।

सौ.हनिशा दुधे
तालुका प्रतिनिधी बल्लारपूर
मो. 9764268694

बल्लारपूर,दि.04:-  सौ.सारिका कनकम (शिक्षण सभापती, नगर परिषद, बल्लारपुर) के नेतृत्व में एवं प्रत्येक्ष उपस्थिति में नगर परिषद गांधी विद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया गया। कोरोना महामारी के वजह से पिछले तकरीबन दो सालो से सभी विद्यालय बंद थे। महाराष्ट्र सरकार के आदेशानुसार अब 04/10/2021 से सभी विद्यालय शुरू हुए हैं। पर नगर परिषद गांधी विद्यालय में अनावश्यक झाड़ियां बढ़ने वहां का परिसर अस्वच्छ हो गया था और विद्यालय का प्रांगण एवं आस-पास का पुरा परिसर पूरी तरह झाड़ीयो से भर गया था।वहाँ साँप-बिच्छू भी होने की आशंका बढ़ गई थी।जब नगर परिषद गांधी विद्यालय की मुख्याध्यापिका सौ.परचाके मैडम ने सभापती मा.सौ.सारिका कनकम जी को इस विषय की जानकारी दी। सौ.सारिका कनकम ने विषय की गंभीरता को देखते हुए समयसूचकता दिखाते हुए संबंधित अधिकारियों से बात कर आज तुरंत ही नगर परिषद की जे.सी.बी. बुलाकर वहां प्रत्येक्ष उपस्थित रहकर विद्यालय का प्रांगण एवं आस-पास का परिसर “स्वच्छता अभियान” चलाकर सारे अनावश्यक झाड़ियां,कचरा साफ किया गया।इस प्रकार मा.सौ.सारिका कनकम जी ने आज “स्वच्छता अभियान” चलाके नगर परिषद गांधी विद्यालय, बल्लारपुर की इस समस्या का निराकरण किया।

श्री.चंदनसिंह चंदेल (माज़ी,अध्यक्ष,वन विकास महामंडल,म.रा) व नगराध्यक्ष श्री.हरीश शर्मा के नेतृत्व में एवं वरिष्ट नेताओं के मार्गदर्शन में नगरपरिषद द्वारा शहर में और भी बैतर कार्य करने का विश्वास दिया। इस अवसर पर श्री. सतीश कनकम (शहर सचिव,भा.ज.पा,बल्लारपुर) और श्री.शंकर बोंकुरी, श्री.वाघमारे, श्री.श्रीकांत पेरका इत्यादि प्रमुखता से उपस्थित थे। नगर परिषद गांधी विद्यालय की मुख्याध्यापिकाने नगर सेविका सौ.सारिका कनकम के इस प्रयास का स्वागत किया।