महाराष्ट्र के विकास पुरुष सुधीर भाऊ मुनगंटीवार के तरफ से दीपावली के शुभ अवसर पर मिठाई वाटप कार्यक्रम*

50

*महाराष्ट्र के विकास पुरुष सुधीर भाऊ मुनगंटीवार के तरफ से दीपावली के शुभ अवसर पर मिठाई वाटप कार्यक्रम*

महाराष्ट्र के विकास पुरुष सुधीर भाऊ मुनगंटीवार के तरफ से दीपावली के शुभ अवसर पर मिठाई वाटप कार्यक्रम*
महाराष्ट्र के विकास पुरुष सुधीर भाऊ मुनगंटीवार के तरफ से दीपावली के शुभ अवसर पर मिठाई वाटप कार्यक्रम*

सौ.हनिशा दुधे
तालुका प्रतिनिधी बल्लारपूर
मीडिया वार्ता न्युज चंद्रपूर
मो 9764268694

बल्लारपूर :-विकास पुरुष आदरणीय श्रीमान सुधीर भाऊ मुनगंटीवार जी लोगों सेअलग नहीं है।
हाँ उनकी सोच जरूर बाकी लोगों से थोड़ी अलग है।।
असली दीपावली तो अति जरूरतमंदों तक अपने स्नेह रूपी मिठास पहुंचा कर मनाए तो और बेहतर होगा ।
सुख दुख में लोगों की दुआएं साथ में लेकर चलें तभी आपका जीवन पूर्ण रूप से सार्थक होगा।।
महाराष्ट्र के विकास पुरुष ज़न सामन्य लोगों में अति लोकप्रिय लोक नेता लोकलेखा समिति के अध्यक्ष पूर्व वित्त नियोजन व वन मंत्री विकास कार्यों के साथ ईश्वरीय कार्यों में सदैव आगे रहने वाले समाज सेवा तथा अति दुर्बल निराधार लोगों की हर संभव मदद में नंबर वन पर रहने वाले आदरणीय श्रीमान सुधीर भाऊ मुनगंटीवार जी ने आज दीपावली के शुभ अवसर पर पूरे विधानसभा में जो अति जरूरतमंद हैं उन लोगों तक एक अनोखी पहल के माध्यम से एक सराहनीय एवं अनुकरणीय उपक्रम किया आदरणीय भाऊ की सोच सदैव बिना भेद भेदभाव के हर जरूरतमंदों की जरूरत पर सेवा करना उन्हें बहुत अच्छा लगता है अति संवेदनशील करुणामय स्वभाव ही आदरणीय विकास पुरुष को सबसे अलग
रखती है ।
बल्लारपुर शहर में उस उसी के तहत शहर में वरिष्ठ नेता आदरणीय चंदन सिंह चंदेल जी के मार्गदर्शन में हरीश शर्मा जी के प्रमुख उपस्थिति में । आदरणीय श्रीमान सुधीर भाऊ मुनगंटीवार जी के द्वारा भेजे गए अच्छे दर्जा का स्वीट्स जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने का कार्य हम सभी ने किया इस मौके पर भारतीय मेरे साथ में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता निलेश भाऊ खरबडे जी वरिष्ठ नेता आदरणीय समीर भाऊ केने जी मनीष पांडे जी विकास दुपारे जी घनश्याम बुराडकर वीरेन्द्र श्रीवास जी समीर खान हम सभी ने शहर में विभिन्न एरिया रेलवे स्टेशन नगर परिषद चौक बचत भवन बस स्टैंड पता गोडाउन इत्यादि जगहों पर पहुंचकर आदरणीय श्रीमान सुधीर भाऊ मुनगंटीवार जी के द्वारा उपलब्ध कराए गए स्नेहा रूपी स्वीट्स को जरूरतमंदों में वितरण करने का कार्य किया गया इस अवसर पर लोगों ने आदरणीय सुधीर भाऊ मुनगंटीवार जी के द्वारा सदैव लोगों के हर मौके पर हर तरह की मदद और सेवा करने की उनकी इस कार्य पद्धति को लोग हृदय से उनका धन्यवाद आभार तथा दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं दीए कल फिर शहर के बचे हुए विभिन्न जगहों पर सभी पदाधिकारी नगरसेवक कार्यकर्ताओं के माध्यम से यह कार्य शुरू होगा