ज़िला अध्यक्ष नाहीद हुसैन साहब के आदेश पर शहर महासचिव मौलाना साजिद अशरफी साहब की सदारत में सरकारी हॉस्पिटल चंद्रपुर डीन अशोक नितनवारे से की मुलाक़ात सरकारी दवाखाने के अनेक समस्याओं को लेकर हुई चर्चा

ज़िला अध्यक्ष नाहीद हुसैन साहब के आदेश पर शहर महासचिव मौलाना साजिद अशरफी साहब की सदारत में सरकारी हॉस्पिटल चंद्रपुर डीन अशोक नितनवारे से की मुलाक़ात

सरकारी दवाखाने के अनेक समस्याओं को लेकर हुई चर्चा

ज़िला अध्यक्ष नाहीद हुसैन साहब के आदेश पर शहर महासचिव मौलाना साजिद अशरफी साहब की सदारत में सरकारी हॉस्पिटल चंद्रपुर डीन अशोक नितनवारे से की मुलाक़ात सरकारी दवाखाने के अनेक समस्याओं को लेकर हुई चर्चा

सौ.हनिशा दुधे
तालुका प्रतिनिधी बल्लारपूर
मीडिया वार्ता न्युज चंद्रपूर
मो 9764268694

बल्लारपूर : – तारीख 03-01-2022 को ज़िला अध्यक्ष नाहीद हुसैन साहब के आदेश पर शहर महासचिव मौलाना साजिद अशरफी साहब की सदारत में सरकारी हॉस्पिटल चंद्रपुर डीन अशोक नितनवारे से मुलाक़ात की गई,
सरकारी हॉस्पिटल में काफी महीनों से मोतिया बिंद ऑपेरशन के बाद दवाई बाहर से लेनी पड़ रही थी जिसकी वजह से ज़रूरतमंदों को परेशानियो का सामना करना पड़ रहा था,
1500/2000 एक ज़रूरतमंद के लिए बड़ी रकम होती है और इस रकम से वजह से काफी लोग ऑपेरशन नही करते है।
इसी मुद्दे को लेकर AIMIM चंद्रपुर ज़िला उपाध्यक्ष अमान अहमद ,मौलाना मजीद साहब, नज़ीर भाई, बाबू भाई ने सरकारी हॉस्पिटल डीन से मुलाक़ात करके जल्द इन दवाइयों को मुफ्त करवाने की मांग की है।
अशोक नितनवारे साहब ने जल्द इसपर अमल किया जाएगा ऐसा आश्वासन दिया है।