डॉ. आंबेडकर वार्ड में नए विद्युत पोल के नागरिकों की समस्यायो का निराकरण किया गया.
डॉ. आंबेडकर वार्ड में नए विद्युत पोल के नागरिकों की समस्यायो का निराकरण किया गया.

डॉ. आंबेडकर वार्ड में नए विद्युत पोल के नागरिकों की समस्यायो का निराकरण किया गया.

डॉ. आंबेडकर वार्ड में नए विद्युत पोल के नागरिकों की समस्यायो का निराकरण किया गया.
डॉ. आंबेडकर वार्ड में नए विद्युत पोल के नागरिकों की समस्यायो का निराकरण किया गया.

✒सौ. हनीशा दुधे✒
तालुका प्रतिनधी बल्लारपूर
 📱9764268694

बल्लारपुर :- सौ. सारिका कनकम (माजी,शिक्षण सभापती, नगर पालिका बल्लारपुर) के नेतृत्व में दि. 05 फरवरी को बस्ती विभाग के डॉ.आंबेडकर वार्ड में सोनू नरवरे के घर सामने वाले जगह पर रात को बहुत अंधेरा रहता था। काफी दिनों से वहाँ विद्युत पोल एवं लाइट की नागरिकों की मांग थी। आज वहां नया स्ट्रीट पोल एवं दो लाइट्स भी लगाई गई। इसी प्रकार डॉ. आंबेडकर वार्ड में रुपेश मेहरुलिया की घर के पासवाले ट्यूब वेल के लिए उपयुक्त विद्युत पोल भी लगाया गया और वहाँ आस-पास तीन नये विद्युत पोल लगाए गए और जिसके फलस्वरूप आज वार्ड के इन स्थलों के परिसर, रोशनी से जगमगा रहे हैं। वार्ड में रंगारी चॉल के पास वाला विद्युत पोल एवं श्री.वनकर के दुकान के सामने वाले विद्युत पोल जो कि जंग लगकर ख़राब हो गया था आज उसे एम.एस.सी.बी के कर्मचारियों की मदत से उन पोलो को दुरुस्त किया गया। इन सब के बारे में सौ.सारिका कनकम ने, संम्बन्धित अधिकारीयो से लगातार फॉलो-अप किया और नगर परिषद कर्मचारियों की मदत से वार्ड में नये विद्युत पोल भी अब लगाया जा रहा हैं। इस प्रकार सौ. सारिका कनकम के द्वारा डॉ.आंबेडकर वार्ड के नागरिकों की इन समस्याओ का निराकरण किया गया।

डॉ. आंबेडकर वार्ड में नए विद्युत पोल के नागरिकों की समस्यायो का निराकरण किया गया.

श्री. चंदनसिंह चंदेल (माजी, अध्यक्ष, वन विकास महामंडल, महाराष्ट्र राज्य) व श्री. हरीश शर्मा (माजी, नगराध्यक्ष, नगर परिषद, बल्लारपुर) के नेतृत्व में एवं वरिष्ट नेताओं के मार्गदर्शन में नगरपरिषद, बल्लारपुर के द्वारा प्रभाग 13 में और भी बैतर कार्य करने का विश्वास दिया। इस अवसर पर श्री.सतीश कनकम (शहर सचिव, भाजपा, बल्लारपुर) और रूपेश मेहरुलिया, गटटू  जंजारला, पवन कोत्तुरी, दिनेश केशकर, सोनू नरवरे, सावन मेहरुलिया, वनकर  एवं असंख्य महिलाएं उपस्थित थे। वार्ड के नागरिकों ने नगर सेविका सौ.सारिका कनकम के इस प्रयास का स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here