वेकाेली के बल्लारपुर रेल्वे सायाडिंग में ट्रेन कि चपेट में आने से युवक की मौत

वेकाेली के बल्लारपुर रेल्वे सायाडिंग में ट्रेन कि चपेट में आने से युवक की मौत

वेकाेली के बल्लारपुर रेल्वे सायाडिंग में ट्रेन कि चपेट में आने से युवक की मौत

✍सौ हनिशा दुधे✍
बल्लारपूर तालुका प्रतिनिधी
97642 68694

बल्लारपूर : – आज दोपहर १:३० बजे रेलवे पटरी पार करने के दरम्यान आंबेडकर वार्ड निवासी दिलीप वर्मा (२२) नामक युवक की ट्रेन की चपेट मै आने से दर्दनाक मौत हुई है परिसर में अफरातफरी सी मच गई हैं बताया जाता है कि दिलीप अपने घर पैदल जाते हुए रेलवे पटरी पार करते समय अचानक पिछे से ट्रेन की टककर लगने से मौत हुई है इस पैदल रास्ते का सभी वार्डवासी आवागमन हेतु उपयोग करते है यह इस प्रकार की पहली घटना है जबकि दो वर्ष पूर्व कोयला सैंपल लेनेवाले ठेका मजदूर बिजली के संपर्क में आने से हादसा हुआ था इस घटना से सभी स्तब्ध है इस परिसर से कोयला लोडिंग के लिए मालगाड़ी का आवागमन शुरू रहता है आगे की जांच बल्लारपुर पुलिस कर रही है।