*भाजपा अध्यक्ष श्री काशी सिंह जी का जन्मदिन*

सौ.हनिशा दुधे
तालुका प्रतिनिधी बल्लारपूर
मीडिया वार्ता न्युज चंद्रपुर
मो 9764268694
बल्लारपुर :- के भाजपा अध्यक्ष श्री कशिसिह जी
हर साल की तरह इस साल भी 9 जुलाई को जन्मदिन के शुभ अवसर पर शहर में विभिन्न कार्यक्रम
सुबह 11:00 बजे से शहर के श्री मार्कंडेय मंदीर पदमाशाली समाज से सुरुवात पूजा वृक्षारोपण व मास्क वितरण आयोजक राजू गुडेटी जी उसके बाद पता गोडाउन गोरक्षण वार्ड के पास राज युवा ग्रुप के द्वारा 9 लोगों का सत्कार जिसमें आशा वर्कर सफाई कर्मी लाइन मैन गैस मैन मीडिया व अन्य प्रमुख नीरज झाड़े जी उसके बाद ग्रामीण रुग्णालय में वहां पर उपस्थित मरीजों को फल व मास्क वितरण प्रमुख युवा मोर्चा एडवोकेट रनंजय सिंह जी उसके बाद नगर परिषद के पास बचत भवन में भोजन दान व मास्क वितरण प्रमुख वीरेंद्र उर्फ मुन्ना श्रीवास जी उसके बाद सुगत बुद्ध विहार विवेकानंद में जरूरतमंद विद्यार्थियों को पढ़ाई संबंधित साहित्य व मास्क वितरण व वृक्षारोपण प्रमुख श्रीमती कांता ढोके जी उसके बाद साईं मंदिर अंबेडकर वार्ड में पूजा अर्चना वृक्षारोपण व मास्क वितरण प्रमुख सतीश कन कम जी उसके बाद भाजप कार्यालय महिला मोर्चा द्वारा मास्क वितरण व विभिन्न कार्यक्रम प्रमुख महिला मोर्चा व श्रीमती वैशाली जोशी जी उसके बाद राधा कृष्ण मंदिर में पूजा अर्चना वृक्षारोपण व मास्क वितरण प्रमुख राजेश यादव जी सभी कार्यक्रमों में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता आदरणीय श्रीमान चंदन सिंह चंदेल जी एवं बल्लारपुर नगर पालिका के नगर अध्यक्ष श्री मान हरीश शर्मा जी व अन्य सभी पदाधिकारी नगरसेवक कार्यकर्ता व इष्ट मित्र मौजूद रहेंगे