बल्लारपुर पुलिस ने सात महिला आरोपियों सहित साढ़े चार लाख का सोना जब्त किया

70

बल्लारपुर पुलिस ने सात महिला आरोपियों सहित साढ़े चार लाख का सोना जब्त किया

बल्लारपुर पुलिस ने सात महिला आरोपियों सहित साढ़े चार लाख का सोना जब्त किया
बल्लारपुर पुलिस ने सात महिला आरोपियों सहित साढ़े चार लाख का सोना जब्त किया

सौ.हनिशा दुधे
तालुका प्रतिनिधी बल्लारपूर
मीडिया वार्ता न्युज चंद्रपूर
मो 9764268694

बल्लारपुर में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों के बीच बल्लारपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी प्राप्त हुई है दयानंद उपासे पुलिस कर्मचारी चंद्रपुर की शिकायत पर सात नवंबर को चंद्रपुर से सात महिलाओं समेत नौ तोला सोने के आभूषण एक चैन , एक हार , एक मंगलसूत्र व दो रानी हार जिसकी कीमत साढ़े चार लाख अंदाजा लगाई गई है हिरासत में आरोपी महिलाओं में अनीता दादाजी लोंढे (47) , नयना एकनाथ मानकर (21) ,रीमा जोगेंद्र मानकर (32), नम्रता चैतराम उखाड़े(25) , प्रिया प्रदीप हातगड़े(28) , छाया रान्नू मानकर (45), सोनी सोहन उखाड़े (30) आदि सभी नागपुर अजनी पुलिस स्टेशन परिसर रामेश्वरी की निवासी है , ये महिलाएं वर्धा , हिंगणघाट ,नागपुर ,चंद्रपुर आदि शहरों में छोटे बच्चो के सहारे बस में सवार महिलाओं को अपना शिकार बनाती है एक नवंबर को चंद्रपुर से लातूर जाने के लिए आसीफाबाद बस में दयानंद उपासे दंपती बैठे थे मोबाईल में व्यस्त रहने के कारण महिला के बाजू में आकर एक महिला बैठती है और आभूषणों पर हाथ साफ कर बल्लारपुर बस स्टैण्ड के पास उतरती है उपासे दंपती को राजूरा पहुंचकर पता चलता है कि जेवरात भरा बैग गायब है वहा से वापिस बल्लारपुर पुलिस स्टेशन में आकर शिकायत दर्ज कराई गई बल्लारपुर के सहायक पुलिस निरीक्षक रमीझ मुलानी अपनी टीम के साथ कार्यवाही में लगे थे कि सात नवंबर को वहीं महिला चंद्रपुर में होने की जानकारी मिलने पर बल्लारपुर पुलिस चंद्रपुर से उस महिला को हिरासत मै लेकर कड़ाई से पूंछताछ करने पर अन्य सभी महिला सहयोगियों की जानकारी पुलिस को मिलती है तुरंत नागपुर पहुंचकर अजनी के रामेश्वरी परिसर से अन्य महिलाओं को हिरासत मै लेकर उनके पास से नौ तोला सोने के आभूषण मूद्देमाल सहित चार लाख पचास हजार का माल जब्त कर कार्यवाही की है सात नवंबर से ग्यारह नवंबर तक का पी सी आर मिला है आगे की जांच पुलिस निरीक्षक उमेश पाटिल के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक रमीझ मुलानी व उनकी पुलिस टिम कर रही है , इस बड़ी कार्यवाही में माथनकर , संध्या ,सीमा ,संतोष दांडेवार, श्रीनिवास बाबिटकर , कुमरे मेजर आदि पुलिस व महिला कर्मचारियों ने कार्यवाही की है ।