बल्लारपुर में धूमधाम से मनाई श्रीराम नवमी, जगह जगह पर महाप्रसाद वितरित हुआ झाकियां आकर्षण का केंद्र रही
✍सौ हनिशा दुधे✍
बल्लारपूर तालुका प्रतिनिधी
97642 68694
बल्लारपुर : -बल्लारपुर में विभिन्न स्थानों से शोभायात्रा निकाली गई भगत सिंग वार्ड में स्थित डंडा बाबा हनुमान मंदिर ,साईं बाबा वार्ड के पाखड़ी व्यायाम शाला व पंडित दीनदयाल वार्ड से विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में मनमोहक शोभा यात्रा निकाली गई, वहीं पुर्व नगर अध्यक्ष लखनसिंग चंदेल के नेतृत्व में निकाली गई रैली आकर्षण का केंद्र रही सभी झाकियां संदेश मय रही, डीजे धूमल पर लोग थिरकते नजर आए रैली के स्वागत में नागरिकों व व्यापारियों ने जगह जगह पर शरबात, ठंडा पानी ,मसाला भात,चना बांटे, शोभा यात्रा शहर के मुख्य मार्ग पर भ्रमण कर बस्ती विभाग में समापन किया गया ।
भगत सिंग वार्ड में राजू उर्फ ठप्पा निषाद, ट्विंकल गुप्ता सुखपाल निषाद, राज निषाद,बीरेंद्र श्रीवास,दीपक यादव , रामकृपाल निषाद,के एन प्रसाद, वेकोली में कार्यरत डारसेल ट्रांसपोर्ट कंपनी के संचालक जयराम राय की उपस्थिति में मित्र परिवार द्वारा महाप्रसाद का आयोजन किया गया भगवान श्री रामजी की विशाल प्रतिमा को पुष्पहार अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर पंडित देवकीनंदन महाराज द्वारा विधिवत पूजा कर महाप्रसाद की शुरुवात की गई जहां हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया तीनों शोभा यात्राओं का समापन बस्ती विभाग में स्थित बजरंग दल के कार्यालय के समक्ष हुआ नागरिकों की भारी भीड़ रही बल्लारपुर पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त रहा सभी के डिजे,बैंडबाजा व धुमाल रात दस बजे नियमो के तहत पुलिस ने बंद करवाएं ।