बल्लारपुर शहर में ओमिक्रोन से सावधान रहने के लिए सार्वजनिक जगह पर सुविधाएं

52

बल्लारपुर शहर में ओमिक्रोन से सावधान रहने के लिए सार्वजनिक जगह पर सुविधाएं

बल्लारपुर शहर में ओमिक्रोन से सावधान रहने के लिए सार्वजनिक जगह पर सुविधाएं

सौ.हनिशा दुधे
तालुका प्रतिनिधि बल्लारपुर
मीडिया वार्ता न्यूज़ चंद्रपुर
मो 9764268694

बल्लारपुर :-शहर में कोरोना योद्धा के नाम से प्रसिद्ध भारतीय जनता पार्टी के शहर अध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने पहली लहर के दौरान महाराष्ट्र के लोकनेता विकास पुरुष आदरणीय श्रीमान सुधीर भाऊ मुनगंटीवार जी के द्वारा तकरीबन एक लाख आबादी वाले शहर को इस भीषण महामारी से बचने के लिए रख रखाव के लिए जो सारी सुविधाएं दिए थे उसका आज जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों से निवेदन किए हैं कि जो जो व्यवस्थाएं आदरणीय श्रीमान सुधीर भाऊ मुनगंटीवार जी हर सार्वजनिक जगह पर गर्म और ठंडा पानी की मशीन सैनिटाइजर मशीन आने जाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था कोविड सेंटर ये सारी सुविधाएं भरपूर मात्रा में तथा साथ ही साथ लोगों को राशन मास्क इत्यादि सारी व्यवस्थाएं बड़े पैमाने पर विकास पुरुष आदरणीय श्रीमान सुधीर मुनगंटीवार जी ने किया शहर अध्यक्ष काशी सिंह ने हर डिपार्टमेंट में लगाए गए मशीनों का जायजा लेते हुए वहां के संबंधित अधिकारियों से निवेदन किया आदरणीय श्रीमान सुधीर भाऊ मुनगंटीवार जी ने जो जन सेवा ही ईश्वर सेवा का संकल्प लेकर के लोगों की सेवा करते हैं जो उनका लक्ष्य है उसमें आप सभी ने भागीदारी होना चाहिए तभी हम इस बीमारी से बच सकते हैं।बैंक पुलिस स्टेशन तहसील हॉस्पिटल नगर पालिका बस स्टैंड सभी जगह पर लगे मशीनों से लोगों को जो सुविधा मिल रही थी उसे सुचार रूप से शुरू करने का अपील किया जिससे कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके
इस अवसर पर काशी सिंह ने बताया कि सरकार किसी की रहे हमें किसी पर टीका टिप्पणी करने के बजाए कोविड नियमों का पालन करना जागरूक होना तथा लोगों को जागरूक करना अति महत्वपूर्ण है हम सभी ने मिलकर कोरोना नियमों का पालन करें।