गडचिरोली जिले के अतिदुर्गम भाग के बाढ़ पीड़ितों की मद्दत को पोहचा रिलायंस फॉउंडेशन टरपाल और मछरदानी देकर की बाढ़ पीड़ितों की मद्दत
अमितकुमार त्रिपटी
अहेरी उप-जिल्हा प्रतिनिधी
मोब 9422891616
जुलाई महीने के दूसरे सप्ताह में महारास्ट्र के अधिकांश इलाको में जोरो की बारिश हो रही थी वैसे में गडचिरोली जिले के सिरोंचा तहसील में कुदरत ने भयानक रूप दिखाया गोदावरी और प्राणहिता नदियाँ अपनी सीमाये लांग कर महापुर का रूप ले लिया था बाढ़ से कई गाव डूब गए हजारों लोगो को अपना आशियाना छोड़ कर सड़क किनारे तो कहि स्कूलों की इमारतों में पनाह लेनी पड़ी थी सरकार की और से बाढ़ पीड़ितों को हर सम्भव मद्दत की कोशिश की जा रही थी।
ऐसे में बाढ़ पीड़ितों की मद्दत के लिए रिलाइंस फॉउंडेशन आगे आकर बाढ़ पीड़ितों को सहायता करने जिले के दूरदराज अतिंदुर्गम इलाके तक पोहच गया। बता दे कि रिलाइंस फॉउंडेशन की जो टीम सिरोंचा तहसील आयी वो खुद भी बाढ़ के चलते यहाँ फस गयी है रिलायंस फॉउंडेशन के मनोज काळे और धम्मदीप गोंडाने दोनों मेम्बर अगस्त माह के 3 तारीख को सिरोंचा पोहचे पर सिरोंचा आल्लापली मार्ग की दुर्दशा की वजह से ट्रान्सफोर्ट नही आ पाया ऐसे में बाढ़ पीड़ितों की मद्दत के लिए लायी गयी किट चंद्रपुर तक ही आ पायी। फिर फाउंडेशन के मेंबर खुद चंद्रपुर जाकर तेलंगाना मार्ग से होते हुवे किट से भरा ट्रक सिरोंचा तक ले आये।
दूसरी बार बाढ़ का कहर हुवा ओर कई गावो का संपर्क फिर से टूट गया फिर भी टीम ने आज तारीख 12 अगस्त को तहसील के असरअली,दुब्बपल्ली, अंकिसा,सुनकरली,आरड़ा,राजनापली जैसे बाढ़ प्रभावित इलाके में अपनी मद्दत पोहचकर अपना कर्तव्य पूरा किया।
अब सोमनपल्ली,सोमनुर,गुमलकोंडा गाव तक पोहचना उनके लिए चैलेंजिग है जो वो कल पूरा करने की कोशिश करेंगे
टीम के मेंबर्स ने कहा हम पूरा जोर लगा देंगे पर किसी भी हाल में हर बाढ़ पीड़ित तक मद्दत पोहचाएंगे उनका आत्मविश्वास और काम करने का साहस देख उनके कार्य को लोगो सराहा है।