श्री.धर्मा बावने जी” के घर सामने वाला नगर परिषद बोरिंग की पाइप लाइन लीकेज

67

सौ.हनिशा दुधे
तालुका प्रतिनिधी बल्लारपूर

मा.सौ.सारिका कनकम जी(शिक्षण सभापती,न.प.बल्लारपुर)के नेतृव में दि:-11/10/2021 को बस्ती विभाग के डॉ.अम्बेडकर वार्ड में “श्री.धर्मा बावने जी” के घर सामने वाला नगर परिषद बोरिंग की पाइप लाइन लीकेज होने की वजह से वहाँ पानी यूंही बह रहा था और जय भारत आखाड़ा के पास बोरिंग का नल टूट गया था और उस जगह पर नया नाल लगाकर नागरिकों को पानी उपलब्ध किया गया। इसी प्रकार डॉ.आंबेडकर वार्ड में श्री.नागराज बोड्डल जी की घर के पास भी बोरिंग के पाइप लाइन में फुटने की वजह से पानी का अपव्यय हो रहा था।इन सब कारणों के वजह से आस-पास के नागरिकों को पानी की समस्या हो रही थी। जैसे ही इस कि जानकारी मा.सौ.सारिका कनकम जी को मिली, उन्होंने तुरंत ही संम्बन्धित अधिकारीयो से बातकर नगर परिषद कर्मचारियों की मदत से तीनों ही जगह पर पाइप लाइन की दुरुस्ती की गई और इस प्रकार डॉ.आंबेडकर वार्ड के नागरिकों की इस समस्या का निराकरण किया गया। आदरनीय श्री.चंदनसिंह चंदेल जी(माजी,अध्यक्ष,वन विकास महामंडल,महाराष्ट्र राज्य)व आदरणीय श्री.हरीश शर्मा जी(नगराध्यक्ष,नगर परिषद,बल्लारपुर)के नेतृत्व में एवं वरिष्ट नेताओं के मार्गदर्शन में नगरपरिषद,बल्लारपुर के द्वारा प्रभाग:-13 में और भी बैतर कार्य करने का विश्वास दिया। इस अवसर पर श्री.सतीश कनकम जी(शहरसचिव,भा.ज.पा,बल्लारपुर) और युवा नेता श्री.हरिबाबू लंका जी,श्री.मल्लेश कोत्तुरी जी,श्री.धर्मा बावने जी, श्री.रामभाऊ हज़ारे जी, श्री.पवन कोत्तुरी जी,श्री.सोनू भाई, श्री.नागराज बोड्डल जी,श्री.तिरुपति बोंकुरी जी, श्री.सावन मडका जी, श्री.सोनू किरमे जी एवं असंख्य महिलाएं उपस्थित थे।वार्ड के नागरिकों ने नगर सेविका सौ.सारिका कनकम जी के इस प्रयास का स्वागत किया।