चंद्रपुर जिल्हा रेलवे यात्री एसो. बल्लारशाह द्वारा यात्रिको की विभिन्न मांगे तथासमस्या को* **लेकर पत्र व्यवहांर के माध्यम से पोस्ट कार्ड भेजो अभियान*

55

*चंद्रपुर जिल्हा रेलवे यात्री एसो. बल्लारशाह द्वारा यात्रिको की विभिन्न मांगे तथासमस्या को*
**लेकर पत्र व्यवहांर के माध्यम से पोस्ट कार्ड भेजो अभियान*

चंद्रपुर जिल्हा रेलवे यात्री एसो. बल्लारशाह द्वारा यात्रिको की विभिन्न मांगे तथासमस्या को* **लेकर पत्र व्यवहांर के माध्यम से पोस्ट कार्ड भेजो अभियान*
चंद्रपुर जिल्हा रेलवे यात्री एसो. बल्लारशाह द्वारा यात्रिको की विभिन्न मांगे तथासमस्या को*
**लेकर पत्र व्यवहांर के माध्यम से पोस्ट कार्ड भेजो अभियान*

सौ.हनिशा दुधे
तालुका प्रतिनिधि बल्लारपुर
मीडिया वार्ता न्यूज़ चंद्रपुर
मो 9764268694

बल्लारपुर:-, चंद्रपुर जिला रेलवे यात्री एसो. बल्लारशाह द्वारा यात्रियों की विभिन्न मांगों तथा विभिन्न समस्याओं को लेकर समाधान ढूंढने हेतु पत्र व्यवहार के माध्यम से जनआंदोलन किया जा रहा है. निम्नांकित विषयों को लेकर पोस्टकार्ड भेजो अभियान का आयोजन आज शनिवार 13 नवंबर और रविवार 14 नवंबर को स्थानीय नगर परिषद चौक में सुबह 11 बजे से दोपहर 4 बजे तक लिया जाएगा.
जिन विषयों को लेकर यह अभियान लिया जा रहा है उसमें 1 बल्लारशाह से मुंबई के लिए शाम के समय स्वतंत्र ट्रेन चलाए 2 बल्लारशाह से भुसावल फास्ट पैसेंजर सुबह के समय चलाये 3 काजीपेठ_पुणे ट्रेन को सप्ताह में तीन दिन चलाये 4 नंदीग्राम एक्सप्रेस बल्लारशाह से शुरू की जाए 5 भाग्यनगरी एक्सप्रेस को बल्लारशाह तक विस्तार किया जाए 6 चांदाफोर्ट तक आनेवाली गोंदिया ट्रेन को बल्लारशाह तक विस्तार किया जाए आदि मांगों का समावेश है.
उक्त अभियान में सभी नागरिकों को बढचढकर हिस्सा लेने का आहवान संगठन के अध्यक्ष एवं जेडआरयूसीसी सदस्य श्रीनिवास सूंचूवार, संगठन उपाध्यक्ष एवं डीआरयूसीसी सदस्य विकास राजुरकर, सचिव प्रशांत विघ्नेश्वर, सहसचिव एवं स्टेशन सलाहकार समिति सदस्य गणेश सैदाने समेत सभी सदस्यों ने किया है.