दरेकसा से नवाटोला के बिच रोड का हो रहा घटिया तरीके से गड्डे बुजाने का काम

78

दरेकसा से नवाटोला के बिच रोड का हो रहा घटिया तरीके से गड्डे बुजाने का काम

धुर्वकुमार हुकरे

जमाकुडो प्रतिनिधी 

मो: 9404839323

दरेकसा घाट से लेकर नवाटोला के आगे तक ठेकेदार तथा शासन ने सडक के गढ्ढे भरने का कार्य कीया है समझ ही नही पाया की गढ्ढे भरे है या दुसरे बनाये है,? वहा से आना जाना करने वाले राहगीरो को परेसानीयो का सामना करना पड़ रहा है।

बडे अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियो द्वारा दुर्लक्ष्य किया जा रहा है। ग्रामीणो ने जाच की मागणी की है