भव्य जिल्हा स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता, बल्लारपुर में संपन्न.

61

भव्य जिल्हा स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता, बल्लारपुर में संपन्न.

Grand District Level Kabaddi Competition held at Ballarpur.

✒सौ. हनिशा दुधे, बल्लारपुर प्रतिनिधी✒
बल्लारपुर:- जय भारत व्यायाम शाळा, बल्लारपुर द्वारा आयोजित,जिल्हा स्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट का पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम,जय भारत आखाड़ा ग्राउंड पर कल 14 मार्च को सतीश कनकम (शहर सचिव,भाजपा,बल्लारपुर), निलेशभाऊ माळवे, लक्ष्मण पोहणे, कालूराम हजारे, गट्टू अन्ना जंजारला जी,श्री.धरम पाल भैय्या, अशोक गर्गेलवार, कृष्णा कनकम, गोलू पवार इत्यादि उपस्थित मान्यवरों के करकमलों से 65 किलो वजन गट में विजेता टीम ‘मराठा वॉरियर क्रीड़ा मंडल, कोंडा’ दूसरे स्तान पर ‘त्रिशूल क्रीड़ा मंडल, बल्लारपुर’ व 55 किलो वजन गट में विजेता टीम ‘महाकाली क्रीड़ा मंडल,चंद्रपुर,’ दूसरे स्तान पर ‘साईबाबा बहुद्देश्यीय क्रीड़ा मंडल,चंद्रपुर’ एवं महिला गट में विजेता टीम ‘विठ्ठल व्यायाम शाळा,चंद्रपुर’, दूसरे स्थान पर ‘श्रीराम बाल आखाड़ा,बल्लारपुर’, सभी विजयी टीमों को ट्रॉफी व पुरस्कार राषि देकर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में प्रास्ताविक भाषण लक्ष्मण पोहणे ने व संचालन निलेशभाऊ माळवे ने किया गया। इस पूरे कबड्डी टूर्नामेंट में चंद्रपुर जिल्हा से चंद्रपुर, बल्लारपुर, गोंड़पिपरी, रोरा, भद्रावती, कोंडा, गौरी, नगरी, मोहबाळा के विविद टीमों ने भाग लिया। इस कबड्डी टूर्नामेंट के सफलता के लिए सुरेश घुबड़े(अध्यक्ष), दिलीप वाघाडे(उपाध्यक्ष), श्रीनिवास गुमला(सचिव), अखिल पोहणे(सह सचिव), लक्ष्मण पोहणे, किशन घुबड़े जी,श्री.शंकर तोकल, धर्मपाल भैय्या, सलीम बेग, निखिल पोहणे, अरुण हज़ारे, पुप्पल पोहणे, प्रशांत बंडीवार, तेजपाल मानकर, राजू घुबड़े इत्यादि सदस्यों ने मेहनत की और यह कार्यक्रम असंख्य लोगों के उपस्थिति में जय भारत व्यायाम शाळा,बल्लारपुर के ग्राउंड पर संपन्न हुआ।