राज्य के नगरविकास,ऊर्जा, आदिवासी विकास,उच्च व तंत्रशिक्षण, आपत्ती व्यवस्थापन, मदत व पुनर्वसन राज्यमंत्री मा.श्री.प्राजक्त दादा तनपुरे जी का स्वागत बल्लारपुर नगर परिषद के नगराध्यक्ष मा.श्री.हरीश शर्मा जी और नगर परिषद की टीम ने किया*।

*राज्य के नगरविकास,ऊर्जा, आदिवासी विकास,उच्च व तंत्रशिक्षण, आपत्ती व्यवस्थापन, मदत व पुनर्वसन राज्यमंत्री मा.श्री.प्राजक्त दादा तनपुरे जी का स्वागत बल्लारपुर नगर परिषद के नगराध्यक्ष मा.श्री.हरीश शर्मा जी और नगर परिषद की टीम ने किया*।

राज्य के नगरविकास,ऊर्जा, आदिवासी विकास,उच्च व तंत्रशिक्षण, आपत्ती व्यवस्थापन, मदत व पुनर्वसन राज्यमंत्री मा.श्री.प्राजक्त दादा तनपुरे जी का स्वागत बल्लारपुर नगर परिषद के नगराध्यक्ष मा.श्री.हरीश शर्मा जी और नगर परिषद की टीम ने किया*।
राज्य के नगरविकास,ऊर्जा, आदिवासी विकास,उच्च व तंत्रशिक्षण, आपत्ती व्यवस्थापन, मदत व पुनर्वसन राज्यमंत्री मा.श्री.प्राजक्त दादा तनपुरे जी का स्वागत बल्लारपुर नगर परिषद के नगराध्यक्ष मा.श्री.हरीश शर्मा जी और नगर परिषद की टीम ने किया*।

सौ.हनिशा दुधे
तालुका प्रतिनिधी बल्लारपूर
मीडिया वार्ता न्युज चंद्रपुर
मो 9764268694

आज मा.श्री.प्राजक्तदादा तनपुरे जी चंद्रपुर जिल्हे के दौरे पर थे और जब वे बल्लारपुर शहर से कोरपना के तरफ जाते समय राजनीतिक शिष्टाचार के तहत बल्लारपुर के प्रथम नागरिक मा.श्री.हरीश शर्मा जी(नगराध्यक्ष, नगर परिषद,बल्लारपुर)ने उनका स्वागत पुष्प गुच्छ,नगर परिषद डायरी देकर स्वागत किया एवं शॉल,श्रीफल भेंट देकर उन्हें सम्मानित किया और मा.श्री.विजय कुमार सरनाईक जी(मुख्याधिकारी, नगर परिषद, बल्लारपुर)ने भी पुष्प गुच्छ देकर मंत्री महोदय का स्वागत किया और इस अवसर पर प्रमुखता से उपस्थित सभी सभापती,नगर सेवक एवं नगर सेविकाओ ने भी मंत्री जी को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।इस अवसर पर प्रमुखता से मा.श्री.काशीनाथ सिंह जी(शहर अध्यक्ष,भाजपा, बल्लारपुर), मा.श्री.मनीष पांडे जी (महामंत्री,भाजपा, बल्लारपुर), मा.श्री.जयवंत काटकर जी (उपमुख्याधिकारी,नगर परिषद, बल्लारपुर),मा.सौ.रेणुकाताई दुधे जी(स्वीकृत सदस्य,नगर परिषद,बल्लारपुर),मा.श्री.ऐलैय्या दासारफ जी(स्वास्थ सभापती, नगर परिषद, बल्लारपुर),मा.सौ.सारिका कनकम जी(शिक्षण सभापती,नगर परिषद,बल्लारपुर), नगर सेवक मा.श्री.राकेश यादव जी,नगर सेविका मा.सौ सुवर्णा भटारकार जी, मा.सौ.साकरा बेगम नबी अहमद जी, श्री.सतीश कनकम जी(शहर सचिव,भाजपा, बल्लारपुर),श्री.किशोर मोहूर्ले जी और इतर नगर परिषद अधिकारी इत्यादि प्रमुखता से उपस्थित थे।