बल्लारपुर के गौरक्षण वार्ड में शिक्षण सभापती मा.सौ.सारिका कनकम जी ने किया नये निर्माणाधीन डिजिटल स्कूल का निरीक्षण

48

बल्लारपुर के गौरक्षण वार्ड में शिक्षण सभापती मा.सौ.सारिका कनकम जी ने किया नये निर्माणाधीन डिजिटल स्कूल का निरीक्षण

बल्लारपुर के गौरक्षण वार्ड में शिक्षण सभापती मा.सौ.सारिका कनकम जी ने किया नये निर्माणाधीन डिजिटल स्कूल का निरीक्षण
बल्लारपुर के गौरक्षण वार्ड में शिक्षण सभापती मा.सौ.सारिका कनकम जी ने किया नये निर्माणाधीन डिजिटल स्कूल का निरीक्षण

सौ.हनिशा दुधे
तालुका प्रतिनिधी बल्लारपूर
मीडिया वार्ता न्युज चंद्रपूर
मो 9764268694

बल्लारपूर :- विकास पुरुष,आदरनीय श्री.सुधीरभाऊ मुनगंटीवार जी(माज़ी,अर्थमंत्री तथा विधिमंडळ लोकलेखा समिति प्रमुख)* के प्रयासों से बल्लारपुर शहर में नगर परिषद,बल्लारपुर के द्वारा अत्याधुनिक एवं डिजिटल स्कूल का निर्माण किया जा रहा हैं। आदरणीय श्री.सुधीरभाऊ मुनगंटीवार जी की संकल्पना हैं कि बल्लारपुर शहर में नगर परिषद के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को भी अत्याधुनिक सुविधा के साथ-साथ बेहतरीन शिक्षा मिले। अब वो संकल्पना जल्दी साकार होने जा रही हैं।
मा.श्री.चंदनसिंह जी चंदेल(माज़ी, अध्यक्ष,वन विकास महमंडाल,म.रा) एवं मा.श्री.हरिश शर्मा जी(नगराध्यक्ष,नगर परिषद,बल्लारपुर) के मार्गदर्शन एवं नेतृव में आज दि:-15/12/2021को मा.सौ.सारिका कनकम जी(शिक्षण सभापती,नगर परिषद,बल्लारपुर) के द्वारा डिजिटल गर्ल स्कूल,गौरक्षण वार्ड,बल्लारपुर, शहर में स्थित निर्माणाधीन स्कूल को भेट दी और संबंधित अधिकारियों के साथ जाकर स्कूल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों को बेहतरीन व व्यावस्तित कार्य, समय पर पूर्ण करने के लिए विविध सूचनाएं दी।
इस अवसर पर प्रमुखता से मा.श्री.अभिषेक जांभुलें(शिक्षणविभाग,प्रमुख, न.प,बल्लारपुर), श्री.सतीश कनकम जी(शहर सचिव,भाजपा,बल्लारपुर), नगर परिषद कर्मचारी एवं अधिकारी इत्यादि लोगों प्रमुखता से उपास्थित थे।