लोहा लाईन मार्ग गोंदिया
सकंरित मार्ग से जनता परेशान
गोंदिया शहर प्रतिनिधी
राजेंद्र मेश्राम
9420513193
गोंदिया : – लोहा लाईन मार्ग पे नागरिकों का देर रात तक आवागमन रहता है ।जहा तीनो तरफ दुकान लगीं है।
उसी मार्ग पर मोटार सायकल अन्य सामान रखा जाता है ।इस वजह से आम नागरिक को
मोटार सायकल से निकलना मुश्किल का सामना करना पड़ता है ।
जहाँ रोड पर मोटार सायकल अन्य सामान रखा हुआ नजर आता है ।
जनता मे रोष देखने को मिल रहा है ।
जनता का कहना है कि , चाहती है कि, रोड पर सामान, मोटार सायकल, रखते उन्हे हटाया कर दुसरी जगह रखी जाए, रोड साफ सुथरा हो । इन समस्या पर
गोंदिया नगर पालिका इन समस्या कि ओर ध्यान दे ,यही जनता कि मांग