वेकोलि ( WCL ) के मुख्यालय नागपुर में कोल इंडिया एस सी/एस टी एम्प्लॉयज एसोसिएशन सिस्टा संघटन की बैटक

विश्वरत्न महा मानव डॉ.भीमराव अंबेडकर इनके जन्मदिन पर पेड हॉलीडे घोषित किया जाए

समानता का अधिकार से वंचित करना भेदभाव पक्षपात

भारत संविधान के मौलिक अधिकारीक समानता का अधिकार – श्री . सुभाष पारदी सदस्य राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग भारत सरकार नई दिल्ली

✍संतोष मेश्राम✍
चंद्रपूर जिल्हा प्रतिनिधी
( ग्रामीण )-9923497800

राजूरा सविस्तर वृत्त इस प्रकार है की : पूरे विश्व में कोयला खनन उद्योग में सबसे बडी कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड भारत के प्रमुख ऊर्जा जरूरतों की मांग का 42 प्रतिशत पूरा करने वाली मिनी रत्न कंपनी में काम कर रहे अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के कामगार कर्मचारियों के समस्याओं का प्रबंधन प्रतिनिधियों से वार्तालाप कर समस्याओं का हल करने वाली कोल इंडिया एस सी/एस टी एम्प्लॉयज एसोसिएशन सिस्टा वेस्टर्न कोल फिल्ड्स लिमिटेड नागपुर के नवनियुक्त कार्य समिति के केंद्रीय महासचिव नेता श्री. कुमार .एम. गोगूलवार और श्री एस. एन. गिरमिल्ला कोषाध्यक्ष वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड नागपुर के पदाधिकारियों ने दिनांक 14/10/2021 को दोपहर वेकोली मुख्यालय में आए हुए श्री . सुभाष जी पारदी सदस्य राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग भारत सरकार नई दिल्ली को शाल श्रीफल व भारत का संविधान किताब देकर सम्मान कर उन्हें नवाजा गया।

सुभाष जी पारधी सदस्य राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा यहां वेस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड के मुख्यालय नागपुर में आकर सिस्टा संघटन के साथ बैटक आयोजित कर अनुसूचीत जाति/जनजाति के करमचारी कामगार समस्या ओ प्रबधन प्रतिनिधींयोसे वार्तालाप किया गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here