WCL कामगारो की तिन महिने से पेमेन्ट में हो रही गडबडीया

जि.एम.प्रणाली, टेक महिद्रा, मुख्यमहाप्रबंधक बल्लारपूर सभी ईकाई के कार्मिक प्रबंधक और सभी युनियन के प्रतिनीधी के उपस्थिती मे बैठक संपन्न

खुशाल सुर्यवंशी
राजुरा शहर व ग्रामीण
प्रतिनिधी
मो 8378848427

राजुरा सविस्तर वृत्त इस प्रकार है : लगातार तिन महिने से पेमेन्ट में हो रही गडबडीया हर महिने बडते ही जा रही थी. कामगारो की जागृता के वजह से हर महिने शिकायत भी बडने लगी. नेतागण भी लगातार प्रबंधन से शिकायत करने पर हर बार प्रबंधन द्वारा टालमटोल जबाब से नेताओ ने नारेबाजी, गेट मिटिंग द्वारा विरोध प्रदर्शन करने से प्रबंधन हरकत मे आकर जि. एम. साहब ने सभी युनियन के नेतागण की मिटिंग बुलाकर शिकायत सुनके वेकोली मुख्यालय नागपुर मे सुचीत किया. इस का परीणाम वेकोली से आये श्री. सिन्हा सर ( जि.एम.प्रणाली ), श्री. सुरेश सर, श्री. उमय्या सर, ( टेक महिद्रा ), श्री. डे साहब मुख्यमहाप्रबंधक बल्लारपूर , सभी ईकाई के कार्मिक प्रबंधक और सभी युनियन के प्रतिनीधी के उपस्थिती मे बैठक संपन्न हुई। बैठक मे निन्मनुसार चर्चा हुई जैसा कि वेतन के लिए माह के 1 से 30/31तारीख तक गनणा सभी को लागु होगी। सप्टेंबर माह का पोले का PH. एवम बुधवार का बकाया पेमेंट आक्टोंबर माह मे मिलेंगा। वेतन पर्ची मे सही पद माह आक्टोंबर से सही किया जाएंगा। छुट्टी मे हुई गडबडीया सुधारी जाएंगी। यातायात फत्ता, यु.जी. अलाउंस, नाईट अलाउंस, सभी का भुगतान किया जाएंगा। सोसायटी कटींग हेतु नया कोड बनाया जाएंगा। स्पेशल लिव्ह का वेतन नियमानुसार होगा। P.H. बंद या रेस्ट रहने पर भी एक हाजरी का भुगतान किया जाएंगा। हाजरी कम रहने पर भी वेतन पर्ची बनेंगी। वेतन पर्ची के “फार्म 16” मे इंकम टैक्स कटोती अपडेट कि जायेंगी। पुरानी पर् हेतू नया कोड बनाया जायेगा सपेशल लिव्ह का वेतन नियमानुसार होगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here