धुग्गुस शहर में हुए डबल मृत्यु प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच के लिए आम आदमी पार्टी द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक को दिया गया निवेदन.*

*धुग्गुस शहर में हुए डबल मृत्यु प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच के लिए आम आदमी पार्टी द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक को दिया गया निवेदन.*

धुग्गुस शहर में हुए डबल मृत्यु प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच के लिए आम आदमी पार्टी द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक को दिया गया निवेदन.*
धुग्गुस शहर में हुए डबल मृत्यु प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच के लिए आम आदमी पार्टी द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक को दिया गया निवेदन.*

संदीप तूरक्याल
चंद्रपूर शहर प्रतिनिधी
मिडीया वार्ता न्यूज चंद्रपूर
Mob… 9834024045

*दिनांक 17 अगस्त 2021 (मंगलवार) अमराई वार्ड नंबर 1,धुग्गुस. जिला. चंद्रपुर यहां पर सूरज माने के घर के आंगन में सूरज माने की लाश नीम के पेड़ पर लटकी पाई गई.मृतक सूरज माने के शरीर पर अनेक घाव के निशान पाए गए तथा सूरज के पाव जमीन पर ही थे. सूरज की जुबान भी बाहर नहीं आई. मृतक सूरज माने की पत्नी रत्नमाला माने भी घर के अंदर बेहोश अवस्था में पाई गई. मृतक सूरज माने की पत्नी को उपचार के लिए चंद्रपुर के सरकारी अस्पताल भेजा गया जहां पर तकरीबन 4:00 बजे उसकी भी मृत्यु हो गई. यह दोनों भी मृत्यु की उच्च स्तरीय जांच के लिए आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रमुख तथा जिला उपाध्यक्ष हिमायु अली के मार्गदर्शन में अमित बोरकर, शहर अध्यक्ष- धुग्गुस के नेतृत्व में मा. जिला पुलिस अधीक्षक चंद्रपुर से भेट लेकर निवेदन सौंपा गया. मा. जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा जांच करके मृतक के परिवार को न्याय दिलाने की बात कही गई. निवेदन देते समय सागर बिऱ्हाडे, राजू वनकर, वंचित आघाडी-शहर अध्यक्ष-धुग्गुस,सौरभ धोगंडे, किशोर शंकर कोलियन, शामराव काळबांडे आदि उपस्थित थे*