बल्लारपुर के श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाया

50

इस दौरान रैली में आकर्षण का केंद्र माता महाकाली व भगवान भोले शंकर का नृत्य रहा ।

बल्लारपुर के श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाया.

सौ, हनिषा दुधे
तालुका प्रतिनिधि बल्लारपूर

बल्लारपूर : -बल्लारपुर के करवा रोड पर स्थित श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर में भगवान श्रीराम भक्त हनुमानजी के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर श्रीरामचरितमानस का अखंड रामायण पाठ अखंड ज्योत प्रज्वलित कर पंडित चंद्रमाप्रसाद मिश्रा द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर पाठ शुरू किया गया दूसरे दिन सुबह अखंड रामायण पाठ समाप्ति पर मंदिर कमेटी द्वारा सामूहिक हवन व आरती कर शाम को महाप्रसाद का आयोजन किया गया,

संतोषी माता वार्ड कि विशाल रैली शहर का भ्रमण करते हुए करवा रोड पर आने पर मंदिर कमेटी द्वारा रैली का स्वागत करते हुए सभी हनुमान भक्तो को हलवा प्रसाद वितरित किया गया इस रैली में आकर्षण का केंद्र माता महाकाली व भगवान भोले शंकर का नृत्य रहा ।

हनुमान जयंती पर दिनभर मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा हनुमान जयंती के कार्यक्रम की सफलता के लिए श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर के अघ्यक्ष रमेश निषाद, पुजारी शिवसंपत विश्वकर्मा ,रामबाबू श्रीवास्तव, देवा यादव ,मितलेश विश्वकर्मा , रमेश गुप्ता , कैलाश मोटघरे , रविन्द्र निषाद ,संतोष निषाद , रामप्रकाश त्यागी ,सिद्धार्थ रंगारी ,देवशरण यादव, श्यामबाबू वर्मा,दूधनाथ यादव ,विशाल श्रीवास विनय विश्वकर्मा,दिनेश कोकुलवार,राजकुमार श्रीवास्तव,इकबाल पाल ,गयाप्रसाद पाल, हरिप्रशाद निषाद ,संतोष हिरवानी आदि प्रयासरत रहे ।