एकल अभियान आलापल्ली अंचल कि और से अभ्युदय यूथ क्लब द्वारा खेल कुद कार्यक्रम आयोजित
महेश बुरमवार
ता.प्रतिनिधी मुलचेरा
मो.न.9579059379
एकल अभियान अंचल आलापल्ली संच लगाम जिल्हा परिषद स्कूल मे आज दिनांक 18/9/2022 को अभ्युदय युथ क्लब द्वारा आयोजित
खेलकुद कार्यक्रम लिया गया।
इस कार्यक्रम के कार्यक्रम के उदघाटक- श्रीमान, रवींद्रजी ओल्लालवार ( जिल्हा महामंत्री,) कार्यक्रम के अध्यक्ष
श्री, रविजी नेलकुद्री (अंचल समिती के अध्यक्ष)
श्री,संतोषजी मद्दीवार (अंचल समिती उपाध्यक्ष)
श्री,परागजी ओलालवार (उप सरपंच बोरी)
श्री,प्रकाशजी दुर्गे सर ( अंचल समिती सदस्य)
श्री, नितीनजी गुंडावार (युवा कार्यकर्ते)
श्री,सुरेशजी गंगाधरीवार ( संच समिती उपाध्यक्ष)
श्री,अखिल कोलपाकवर ( संच समिती सचिव)
कु,रेणूकताई कंचकटले ( भाग आरोग्य प्रमुख)..
*अंचल टोली*
श्री. नरेश गड्डमवार ( अभियान प्रमुख )
श्री. संजू चौधरी ( प्रशिक्षण प्रमुख )
श्री.महेश बुरमवार ( ग्राम स्वराज मंच प्रमुख)
श्री.अरविंद निकेसर ( कार्यालय प्रमुख )
सर्व संच टोली, आचार्य, विद्यार्थी
कुल संख्या तीन सौ से उपर संख्या उपस्थित थे।
कुल खेल चार तरह के लिए गये
1)कबड्डी
2) लंबी चलांग
3) ऊंची कुद
4) रनिंग
5) सांस्कृतीक कार्यक्रम
इस तरह खेलकूद कार्यक्रम लिए गये। कार्यक्रम में बहुसंख्य लोक उपस्थित ते । इस कार्यक्रम के प्रमुख अतिथी ने योग्य मार्गदर्शन किए. इस कार्यक्रम में आलापल्ली अंचल के १० संच ने सहभाग लिया। सभी संच के संचप्रमुख, आचार्य, विद्यार्थी उपस्थित ते। इस कार्यक्रम के सुत्रसंचलन श्री.महेश बुरमवार ने कीए.. कार्यक्रम के सपलत्ता के लिये।
आयोजन समिती,तथा अंचल कार्यकर्ता का योगदान रहा।