बल्लारपुर के डॉ.आम्बेडकर वार्ड में ई-श्रमिक कार्ड शिबिर का उद्घाटन संपन्

सौ.हनिशा दुधे
तालुका प्रतिनिधि बल्लारपुर
मीडिया वार्ता न्यूज चंद्रपुर
मो 9764268694
बल्लारपुर :-दि:-19/12/2021को भारतीय जनता पार्टी,बल्लारपुर के मार्गदर्शक नेता आदरणीय श्री.चंदनसिंह चंदेल जी(माजी,अध्यक्ष, वन विकास महामंडल,महाराष्ट्र राज्य)के करकमलों से एवं मा.श्री.हरीश शर्मा जी (नगराध्यक्ष,न.प,बल्लारपुर) के मार्गदर्शन में एवं मा.श्री.काशिनाथ सिंह जी(शहर अध्यक्ष,भाजपा, बल्लारपुर)के प्रमुख उपस्थिति में ई-श्रमिक कार्ड शिबिर का उद्दघाटन संपन्न हुआ। मा.सौ.सारिका कनकम जी(शिक्षण सभापती,न.प, बल्लारपुर) एवं श्री.सतीश कनकम जी के तरफ से प्रभाग क्र:13 के डॉ.आंबेडकर वार्ड,श्रीराम वार्ड, सुभाष वार्ड,गांधी वार्ड* के नागरिकों के लिए *ई-श्रमिक कार्ड* योजना के अंतर्गत असंख्य असंगठित कामगारों के लिए मुफ़्त में *ई-श्रमिक कार्ड* बनाया गया।इस शिबिर का आयोजन डॉ.आंबेडकर वार्ड,सात नल चौक,बल्लारपुर के पास आयोजित किया गया है। ई-श्रमिक कार्ड यह योजना केंद्र सरकार की अन्य योजनाओं के साथ-साथ पंतप्रधान नरेंद्र मोदी जी की दूरगामी सोच की एक और महत्वपूर्ण योजना हैं।केंद्र सरकार के माध्यम से ई-श्रमिक कार्ड के द्वारा असंगठित कामगारों को अनेक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इस प्रक्रिया से असंगठित कामगारों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सकेगा।आज इस शिबिर के माध्यम से बल्लारपुर बस्ती विभाग के असंख्य असंगठित पुरूष एवं महिला कामगारों ने अपना-अपना पंजीकरण कराया और उन्हें कुछ ही दिनों में ई-श्रमिक कार्ड मुफ्त में बनाकर सौ.सारिका कनकम जी के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा।
अवसर पर प्रमुखता से मा.सौ.सारिका कनकम जी,श्री.दिलीप पाठक जी, श्री.नरेश बहुरिया जी,श्री.श्रीनिवास सुंचुवार जी,श्री.भारतभैय्या ठाकुर जी, श्री.सतीश कनकम जी,श्री.देवेंद्र वाटकर जी,श्री.प्रकाश दोतपेल्ली जी, श्री.हरिबाबू लंका जी,श्री.रोहिन तोकल जी,श्री.श्रीकांत आंबेकर जी,श्री.पवन द्विवेदी जी, श्री.मिथलेश खेंगेर जी,श्री.सुधाकर पारधी जी,श्री.प्रवीण विघ्नेश्वर जी, सौ.उन्नति टेकाडे जी,सौ.सुरेखा धांदडे जी,सौ.स्वाति विघ्नेश्वर जी,श्री.पवन कोत्तुरी जी, श्री.सुदर्शन जोगवार जी,श्री.श्रीकांत पेरका जी, श्री.राकेश मोग्रम जी, श्री.ईश्वर पेरका जी इत्यादि असंख्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।