डुड्डीराम कटारे हाईस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय का परिणाम 100%
पायल मिश्रा व शालिनी हूमने ने मारी बाजी
✍विजेंद्र मेश्राम✍
गोंदिया जिल्हा प्रतिनिधी
89750 19967
गोंदिया : – गोंदिया तहसील अंतर्गत आनेवाले ग्राम चिरामनटोला परसवाड़ा की डुड्डीराम कटारे हायस्कुल व कनिष्ठ महाविद्यालय मे दसवीं बोर्ड परीक्षा में बारहवीं मे 100% परीक्षा परिणाम रहा जिसमें दसवीं बोर्ड की परीक्षा अंतर्गत हाई स्कूल से पायल नरहरी मिश्रा ने 84. 80% अंक प्राप्त कर प्रथम क्रमांक हासिल किया उसी प्रकार द्वितीय क्रमांक पर शालिनी देवेंद्र हूमने ने 83.60%अक तृतीय क्रमांक पर रूची रामेश्वर गायधने 82%उसी प्रकार पुनम मतारे ने81.40% व डाली वाड़ई 81=40% अंक प्राप्त कर अपना व अपने स्कूल माता पिता व गुरूजनो का नाम रोशन किया उनकी इस सफलता पर ग्राम परसवाड़ा सरपंच रेखा जगदीश पारधी, मुख्याध्यापक डी.एस.मतारे,पुर्व ग्राम पंचायत सदस्य जगदिश पारधी,शिक्षक व्ही.आर.बन्सोड,एम.एम. बागडे,एन.ओ.गजभिए,एम. ओ.श्यामकुवर,व्ही.बि. दोनोडे,डी.आर.बिसेन,एस. आय.भलावी आदि के माध्यम से गुनी विद्यार्थियों का अभिनंदन किया गया