शिक्षण सभापती मा.सौ.सारिका कनकम जी के द्वारा ट्यूबवेल के माध्यम से डॉ.आंबेडकर वार्ड के नागरिकों को पानी उपलब्ध कराया।*

*शिक्षण सभापती मा.सौ.सारिका कनकम जी के द्वारा ट्यूबवेल के माध्यम से डॉ.आंबेडकर वार्ड के नागरिकों को पानी उपलब्ध कराया।*

शिक्षण सभापती मा.सौ.सारिका कनकम जी के द्वारा ट्यूबवेल के माध्यम से डॉ.आंबेडकर वार्ड के नागरिकों को पानी उपलब्ध कराया।*
शिक्षण सभापती मा.सौ.सारिका कनकम जी के द्वारा ट्यूबवेल के माध्यम से डॉ.आंबेडकर वार्ड के नागरिकों को पानी उपलब्ध कराया।*

सौ.हनिशा दुधे
तालुका प्रतिनिधी बल्लारपूर
मीडिया वार्ता न्युज चंद्रपुर
मो 9764268694

जननायक, विकास पुरूष आदरणीय श्री.सुधीरभाऊ मुनगंटीवार जी(लोकलेखा समिति अध्यक्ष,माजी,अर्थ नियोजन व वन मंत्री, महाराष्ट्र राज्य)* के आमदार निधि के अंतर्गत बल्लारपुर के डॉ.आंबेडकर वार्ड में सतत होने वाली पानी की समस्या को हल करने हेतु ट्यूबवेल खोदा गया। मा.सौ.सारिका कनकम जी के नेतृत्व में प्रभाग क्र:-13 में विकास कार्य निरंतर जारी है। आज दि:-20/07/21 को मा.सौ.सारिका कनकम जी(शिक्षण सभापती,नगर परिषद,बल्लारपुर)के प्रत्येक्ष उपस्थिति में ट्यूबवेल में मोटर बिठाया गया और वार्ड में जहाँ-जहाँ पानी की समस्या है, वहाँ पाइपलाइन बिछाने का कार्य भी किया जा रहा है। आनेवाले समय में डॉ.आंबेडकर वार्ड,बल्लारपुर में पानी की कोई समस्या ना निर्माण हो इसके लिए नगर सेविका सौ.सारिका कनकम जी के तरफ से सतत प्रयास किया जा रहा हैं।पिछले कई सालों से प्रलंबित पानी की समस्या को नगर सेविका सौ.सारिका कनकम जी ने सफलता पूर्वक निराकरण करते हुए वार्ड में जल प्राधिकरण के पाइपलाइन को बिछाया और नागरिकों को कनेक्शन भी दिलाया और ट्यूबवेल के माध्यम से भी वार्ड के नागरिकों को पानी उपलब्ध कराया।आदरनीय श्री.चंदनसिंह जी चंदेल(माज़ी,अध्यक्ष,वन विकास महामंडल,म.रा)व आदरणीय नगराध्यक्ष श्री.हरीश शर्मा जी के नेतृत्व में एवं वरिष्ट नेताओं के मार्गदर्शन में नगरपरिषद द्वारा प्रभाग:-13 में और भी बैतर कार्य करने का विश्वास दिया। इस अवसर पर श्री.सतीश कनकम जी(शहरसचिव,भा.ज.पा,बल्लारपुर) और युवानेता श्री.हरिबाबू लंका जी, श्री.राकेश मेहरुलिया जी,श्री.नल्ली पोचम जी,श्री.रुपेश मेहरुलिया जी, श्री.पवन कोत्तुरी जी,श्री.मोहित कलवल जी,श्री.दिनेश केशकर जी, श्री.तिरुपति मोग्राम जी,सौ.भावना बोरकर जी,सौ.पोचूबाई नल्ली जी, सौ.लक्ष्मी केशकर जी,श्री.श्रीकांत पेरका जी और असंख्य वार्ड के लोग भी उपस्थित थे।वार्ड के लोगो ने नगर सेविका सौ.सारिका कनकम जी के इस प्रयास का स्वागत किया।