किसानों की समस्या से रूबरू हुए जिला परिषद सभापति: सोनू (रूपेश) कुथे

किसानों की समस्या से रूबरू हुए जिला परिषद सभापति: सोनू (रूपेश) कुथे

किसानों की समस्या से रूबरू हुए जिला परिषद सभापति: सोनू (रूपेश) कुथे

✍विजेंद्र मेश्राम✍
गोंदिया जिल्हा प्रतिनिधी
89750 19967

गोंदिया : – हाल ही में हुई अतिवृष्टि से अनेक किसानों की फसलें बर्बाद हो चुकी है जिसके चलते किसानों को अब बड़े आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ेगा ऐसे मे जिला परिषद कृषि सभापति सोनू (रूपेश) कुथे ने गोंदिया तहसील के ग्राम खातिया मे घटनास्थल पर पहुंच कर किसानों के खेतो का जायजा लिया व किसानों की समस्या से रूबरू हुये ग्राम खातिया के जितने भी किसानों की खेती बाढ़ से प्रभावित हुई है उन सभी किसानों का जायजा संबंधित कर्मचारी द्वारा लिया जाएगा वह सभी किसानों ने अपने हुये नुकसान की जानकारी तलाठी को दे यह बता दे कि पांगोली नदी यह खातिया ग्राम की सरहद से होकर गुजरती है और इस वर्ष हुई अतिवृष्टि की वजह से पांगोली नदी तट के किनारे से लगभग डेढ़- दो किलोमीटर तक ग्राम खातिया के खेत परिसर पूरी तरह से पानी में डूबे रहने की वजह से सैकड़ों किसानों की फसलों को बुरी तरह से बर्बाद हो गई है जिससे कि अब किसानों को वहां से एक दाना अनाज भी मिलना मुश्किल है ऐसे में किसानों ने अपनी गुहार लगाई है की सरकार द्वारा उन्हे इसका उचित मुआवजा दिया जाए साथ ही जिला परिषद कृषि सभापति सोनू कुथे को अतिवृष्टि की स्थिति में उनके खेतों में पानी निकासी का मार्ग बराबर नहीं होने की वजह से कई दिनों तक उनके खेत पानी में ही डूबे रहते हैं इसके लिए पानी निकासी का मार्ग व्यवस्थित किया जाना चाहिए यह समस्या उनके सामने रखी इस समय ग्राम के सामाजिक कार्यकर्ता देवानंद महारवाड़े ने किसानों की समस्या से उन्हें अवगत कराया इस समय किसान रविचंद हत्तीमारे, विजय बागडे, महेंद्र बागड़े, रूपचंद बागड़े आदि किसान उपस्थित थे