बल्लारपुर रेल्वे पुलिस ने पकड़ा 13 लाख का 130 किलो गांजा , विदर्भ में सबसे बड़ी पहली कार्यवाही*

49

*बल्लारपुर रेल्वे पुलिस ने पकड़ा 13 लाख का 130 किलो गांजा , विदर्भ में सबसे बड़ी पहली कार्यवाही*

बल्लारपुर रेल्वे पुलिस ने पकड़ा 13 लाख का 130 किलो गांजा , विदर्भ में सबसे बड़ी पहली कार्यवाही*
बल्लारपुर रेल्वे पुलिस ने पकड़ा 13 लाख का 130 किलो गांजा , विदर्भ में सबसे बड़ी पहली कार्यवाही*

सौ.हनिशा दुधे
तालुका प्रतिनिधी बल्लारपूर
मीडिया वार्ता न्युज चंद्रपूर
मो 9764268694

बल्लारपूर :-देश के कोने कोने तक फिर दौड़ने लगी भारतीय रेल , कोरोना काल में लगभग डेढ़ साल से रेल सेवा बंद रही कुछ दिनों से पटरी पर दौड़ती ट्रेन के साथ गांजा तस्कर गिरोह पुनः सक्रिय हुआ है अब ट्रेनों के माध्यम से होने लगी गांजे की तस्करी, कोरोना कल के दौरान वाहनों से तस्करी होती रही है जिसे स्थानीय पुलिस ने तस्करो पर नकेल कस रखी थी।
20 अक्टूबर की सुबह 11:15 पर बल्लारपुर रेल्वे स्टेशन पर एसीएपी एक्सप्रेस ट्रेन नं 02805 आती है वर्धा जीआरपी के थानेदार एपीआई दयानंद सरवदे बल्लारपुर जीआरपी चौकी पर दस्तक देते है और एपीआई दयानंद सरवदे को ट्रेन में गांजा होने की गुप्त जानकारी मिलने पर ट्रेन में डॉग स्क्वॉड व पुलिस टीम के माध्यम से छानबीन करने पर ट्रेन की अलग अलग कोच से आठ बैग में गांजा भरा लावारिस बैग बरामद होता है कार्यवाही इतनी गुपचुप तरीके से होती की किसी को भी कनोकान भनक नहीं मिलती की कोई कार्यवाही हुईं है।
अब तक पूरे महाराष्ट्र में सबसे बड़ी जीआरपी पुलिस की गांजा बरामद होने कार्यवाही हुईं है 130 किलो 465 ग्राम गांजे की कीमत 13 लाख आठ हजार पचास रुपए अंदाजा मूल्य लगाया गया है यह कार्यवाही नागपुर लोहमार्ग के एम राजकुमार लोहमार्ग पुलिस अधीक्षक व अप्पर पुलिस अधीक्षक शिंदे मैडम लोहमार्ग के मार्गदर्शन में वर्धा पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी सहायक पुलिस निरीक्षक दयानंद सरवदे ,पुलिस हवलदार देवानंद मंडलवार ,अशोक हनवते ,वासेकर , राहुल यावले ,राजेश ठाकरे ,संदेश लोनारे , स्वान पथक नागपुर लोहमार्ग की किरण कालबांधे स्वान सिकंदर आदि ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया है सभी और जीआरपी पुलिस की सराहना हो रही है ।