आदरणीय श्रीमान चंदन सिंह चंदेल जी के हस्ते ई श्रम कार्ड का वितरण

सौ.हनिशा दुधे
तालुका प्रतिनिधि बल्लारपुर
मीडिया वार्ता न्यूज चंद्रपुर
मो 9764268694
बल्लारपुर :-भारत देश के अभी तक के सबसे प्रतिभाशाली अति ऊर्जावान दूरगामी सोच के धनी क्रांतिकारी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र भाई मोदी जी के विभिन्न योजनाओं में से एक अहम योजना ई श्रम कार्ड देश के लगभग 50% आबादी के लिए आवश्यक और फायदेमंद है जिस को ध्यान में रखते हुए
महाराष्ट्र के विकास पुरुष लोक लेखा समिति के अध्यक्ष पूर्व वित्त नियोजन व वन मंत्री आदरणीय श्रीमान सुधीर भाऊ मुनगंटीवार जी ने सभी से विशेष आग्रह किए थे ई श्रम कार्ड का कैंप लेने के लिए उसी को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र वन विकास महा मंडल के पूर्व अध्यक्ष आदरणीय चंदन सिंह चंदेल जी के मार्गदर्शन में आदरणीय हरीश शर्मा जी के व्यवस्थानुसार बल्लारपुर शहर में अलग-अलग जगहों पर कैंप लगाकर के ई श्रम कार्ड बनाने का कार्य शुरू है जिसमें कि सर्वप्रथम वीरेंद्र श्रीवास जी ने निःशुल्क बस्ती विभाग एरिया के भगत सिंह वार्ड के लोगों को सहूलियत मिले इसके लिए उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए कठिन परिश्रम किया और एक सफलता पूर्व आयोजन करके तीन दिवसीय ई श्रम कार्ड बनाने का कैम्प लिया था जिन जिन के कार्ड बन चुके हैं उन्हें आज कार्ड वितरण करने का कार्यक्रम लिया गया आज के इस कार्यक्रम में आदरणीय श्रीमान चंदन सिंह चंदेल जी के शुभ हाथों से ई श्रम कार्ड का वितरण किया गया