Crime News: स्पा और वेलनेस सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट

287

स्पा मसाज़ पार्लर बना सेक्स रैकेट का अद्दा।,  9 लड़कीयां, 2 मैनेजरों, और 3 कस्टमर गिरफ्तार।

मुंबई : गोरेगांव पश्चिम में एक अरोमा लक्जरी स्पा और वेलनेस सेंटर पर छापा मारकर.गोरेगांव स्थित अरोमा स्पा में सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़, डीसीपी संदीप जाधव के मार्गदर्शन में मालाड पुलिस स्टेशन के पीआई मनोज पाटिल और उनकी टीम ने गोरेगांव पुलिस स्टेशन क्षेत्राधिकार में आने वाले अरोमा स्पा पर सफलतापूर्वक छापा मारा। कार्रवाई के दौरान 9 युवतियों को रेस्क्यू किया गया और 2 मैनेजरों को गिरफ्तार किया गया।

मामले की आगे की जांच जारी है, जबकि सुत्रों के मुताबिक स्पा सेंटर के मालिक का नाम आज़ाद बताया जा रहा है जो फरार बताया जा रहा है और उसकी तलाश की जा रही है।

स्थानीय नागरिकों का केहना है की ऐसे मसाज़ पार्लर को बंद कर देना चाहिए और पीटा जैसे केस दर्ज करके कार्रवाई करनी चाहिए। ऐसे स्पा वाले समाज़ में गंदगी फैला रहे हैं, और मासुम लड़कीयों को बहेला फुसलाकर लाया जाता है, और जिस्मफरोशी का धंधा करवाया जाता है, गोरेगांव पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए सख्त से सख्त कार्रवाई करें।