*आदरणीय सुधीरभाऊ मुनगंटीवार जी के जन्मदिन के निमित्त एकहजार टी शर्ट जरूरतमंद को बाटनेका उपक्रम किया गया*

सौ.हनिशा दुधे
तालुका प्रतिनिधी बल्लारपूर
मीडिया वार्ता न्युज चंद्रपुर
मो 9764268694
आज महाराष्ट्र के विकास पुरुष लोकनेता जनसेवा व समाज सेवा करने के लिए जिनके पास अपार इच्छाशक्ति व अदम्य साहस है ।
जो कोरोना कॉल के शुरुआती दिनों से अभी तक लगातार हर सुविधा मुहैया कराते हुए आ रहे हैं पूरे महाराष्ट्र में जिनके कार्यशैली की चौतरफा तारीफ होती है ऐसे हम सभी के प्रेरणा स्रोत आदरणीय श्रीमान सुधीर भाऊ मुनगंटीवार जी जिनके द्वारा किए गए कार्यों को तथा भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा को आम जनता तक जन-जन में कण-कण में पहुंचाने के लिए मैंने एक व्हाट्सएप ग्रुप श्री सुधीर भाऊ के दूत बनाया है जो भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मेरे राजनीतिक गुरु आदरणीय श्रीमान चंदन भैया चंदेल जी के मार्गदर्शन में जिसे भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष वर्तमान नगरपालिका के नगर अध्यक्ष हरीश शर्मा जी समय समय पर सुझाव और सजेशन देते रहते हैं इस ग्रुप के नाम से आज आदरणीय श्रीमान सुधीर भाऊ मुनगंटीवार जी के शुभ हाथों से टी-शर्ट लांच किया गया श्रीमान सुधीर भाऊ के जन्मदिन के निमित्त एक हजार हजार टी-शर्ट अति जरूरतमंद लोगों को बांटने का उपक्रम है जिसकी शुरुआत 24 जुलाई से किया जाएगा और 30 जुलाई तक चलेगा आज इस लोकार्पण के शुभ अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष आदरणीय देवराव भोंगड़े जी पूर्व जिला व वर्तमान नगर पालिका के नगर अध्यक्ष आदरणीय हरीश शर्मा जी वरोरा नगर पालिका के अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के नेता एहतेशाम अली जी राजूरा के पूर्व विधायक सुदर्शन भाऊ निमकर जी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष आशीष देवताले जी युवा मोर्चा के महामंत्री विवेक बोर्डे जी युवा मोर्चा के बल्लारपुर शहर अध्यक्ष एडवोकेट रनंजय सिंह जी भारतीय जनता पार्टी के ऊर्जावान कार्यकर्ता वीरेंद्र श्रीवास जी ओम प्रकाश प्रसाद जी मनीष प्रोसेटीवार जी समीर खान जी व अन्य मान्यवर प्रमुखता से उपस्थित थे ।
इस उपक्रम के लिए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सम्मानीय शिवचंद दिवेदी जी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता आदरणीय निलेश भाऊ खरवड़े जी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता समीर भाऊ केने जी भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री मनीष पांडे जी भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष राजू भाऊ दासरवार जी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्रीमान संजू मोपीड़वार जी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्रीमान छगन मामा जुल्मों जी भारतीय जनता पार्टी के भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष मुन्ना सिंह ठाकुर जी वरिष्ठ महिला नेता आदरणीय श्रीमती रेणुका ताई दुधे जी महिला अध्यक्ष वैशाली ताई जोशी जी व अन्य मान्यवरों ने मुझे शुभकामनाएं एवं बधाई दिया मैं आप सभी सहयोग कर्ताओं का मन पूर्वक धन्यवाद