अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है रावनवाड़ी-बिरसी एयरपोर्ट-कामठा मार्ग
कुंभकरनी नींद में सो रहा है प्रशासन व जनप्रतिनिधि
आए दिन बड़े-बड़े गड्ढों की वजह से दुर्घटनाएं होने की आशंका
✍विजेंद्र मेश्राम✍
गोंदिया जिल्हा प्रतिनिधी
89750 19967
गोंदिया : – गोंदिया तहसील अंतर्गत आने वाला मार्ग रावनवाडी- बिरसी एयरपोर्ट- कामठा यह मार्ग इतना बदहाल हो चुका है कि वह अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है इस मार्ग पर अनेक जगहों पर बड़े-बड़े गड्ढे पड़ने की वजह से रात बेरात ही नहीं बल्कि दिन में भी आवागमन करने वाले नागरिकों को इन गड्ढों से बचते बचाते हुए जाना पड़ता है यह बता दे कि मार्ग पर बिरसी एयरपोर्ट पड़ता है जिससे बिरसी के एयरपोर्ट पर हमेशा ही विमान सेवा शुरू होने की वजह से बाहर ही राज्य के भी नागरिकों का चौपाया दुपहिया वाहन से आवागमन शुरू रहता है साथ ही बिरसी एयरपोर्ट पर मंत्री वह बड़े नेताओं का आवागमन भी शुरू रहता है ऐसे में इस मार्ग से गुजर ना काफी कठिन हो जाता है व हमेशा ही किसी ना किसी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है ऐसे में इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व प्रशासन के आला अधिकारी भी कुंभकरनी नींद में सोए पड़े हुए हैं ऐसा प्रतीत हो रहा इन गड्ढों को देखे तो कभी भी कोई भी दुर्घटना घटित हो सकती है इस बात से टाला नहीं जा सकता ऐसे में शासन प्रशासन क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने ध्यान देकर मार्ग की मरम्मत करानी चाहिए ऐसी मांग ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों द्वारा की जा रही है