जिओ ऐसे कि जिने से दुनिया आबाद रहे, मरो ऐसे कि मरने के बाद भी जिंदा रहे जेष्ठ नागरिक जन्म दिन एक मंच एक साथ , संथागार है का साथ

जिओ ऐसे कि जिने से दुनिया आबाद रहे,
मरो ऐसे कि मरने के बाद भी जिंदा रहे
जेष्ठ नागरिक जन्म दिन एक मंच एक साथ , संथागार है का साथ

जिओ ऐसे कि जिने से दुनिया आबाद रहे, मरो ऐसे कि मरने के बाद भी जिंदा रहे जेष्ठ नागरिक जन्म दिन एक मंच एक साथ , संथागार है का साथ

गोंदिया शहर प्रतिनिधी
✍राजेंद्र मेश्राम ✍
9420513193

गोंदिया : – गोंदिया शहर के जेष्ठ नागरिक एक मंच पर एक साथ मनाते हैं अपना जन्म दिन ।
जहाँ किसी भेद भाव नहीं है होता सभी जाती धर्म के जेष्ठ नागरिक, हो या महिला ,एक साथ एक मंच पर आकर जन्म दिन मनाते हैं ।एक दूसरे को मंगल कामनाएं देते हैं ।जन्म दिन के अवसर पर अपनी बात अपनो से करते हैं,,जिवन में सुख-दुःख तो होता है, परंतु जब एक साथ एक मंच पर आकर जन्म दिन मनाते हैं तब कुछ क्षण के लिए सब भुल जाते हैं, चेहरे पर आनंदितभाव, प्रफुल्लित हो कर उपस्थित जनो को अपनी ओर से मिठाईयाँ खिलाते हुए कहते हैं कि, हमारा तो यही परिवार है, जो इस परिवार मे डाक्टर, इ’जि,वकील, शिक्षक, लेखक, बैंक मनॅजर मजदूर कामगार, एक मंच पर आकर एक दुसरे को
शाल देकर सत्कार एवं यादगार पल रहे ऐसी भेट देकर जन्म दिन मनाते है। यह समुह है जो एकता भाई चारा का संदेश देने वाली समिति है। इस तरह हर गावं जिल्हे मे में समिति तयार कर कार्यक्रम करना चाहिये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here