कोरपना तालुका के अंतर्गत जेवर गाव का पुलिया किसानाे के लिये ओर नागरिको मे बेहद खुशी

50

कोरपना तालुका के अंतर्गत जेवर
गाव का पुलिया किसानाे के लिये ओर नागरिको मे बेहद खुशी

कोरपना तालुका के अंतर्गत जेवर गाव का पुलिया किसानाे के लिये ओर नागरिको मे बेहद खुशी
कोरपना तालुका के अंतर्गत जेवर
गाव का पुलिया किसानाे के लिये ओर नागरिको मे बेहद खुशी

संतोष मेश्राम✍
चंद्रपूर जिल्हा प्रतिनिधी
( ग्रामीण )-9923497800
कोरपना ,सविस्तर वृत्त इस प्रकार है की
कोरपना तालुका के अंतर्गत आनेवाले जेवारा गांव का पुल किसानों के लिए वरदान साबित हो रहा है नागरिकों में खुशी का माहौल। : कोरपना तालुका के अंतर्गत आनेवाले जेवरा गांव के नाले पर बना पुल किसानों के लिए वरदान साबित हो रहा है। पूर्व वित्त व पालक मंत्री मा. सुधीर मुनगंटीवार तथा राजूरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक मा. एड.संजय धोटे के पहल तथा भाजयुमो जिल्हा उपाध्यक्ष आशिष ताजने के अथक प्रयासों से प्रधानमंत्री खनिज विकास कोष के तहत 1करोड़ 60 लाख रुपए निधि मंजूर कर पुल का निर्माण पूरा हो गया है।
कोरपना तालुका के जेवरा गांव के नाले पर पुल की बहुत आवश्यकता थी यह मांग पिछले 60-70 वर्षों से लंबित थी। इस नाले पर पुल नहीं होने से किसानों को बेवजह परेशानी उठानी पड़ीती थी। बरसात के मौसम में जब भी बारिश होती थी तब किसानों का आना-जाना मुश्किल हो जाता था। किसानों को अपने गांव पहुंचने के लिए कोरपना से करीब 12 किलोमीटर का सफर भी तय करना पड़ रहा था साथ ही नाले पर आई बाढ़ के चलते कई जानवर भी बह गए जिससे अक्सर किसानों को आर्थिक नुकसान होता रहा। साथ ही नाले में पानी भर जाने से किसान खेतों में भी नहीं जा पाते। उल्लेखनीय है कि गांव के 60-70% किसान नाले के दूसरी तरफ खेती कर रहे हैं इसलिए किसानों को खेतों में जाने के लिए नाला पार करना पड़ता था, जो गांव में एक बड़ी समस्या थी।