शिक्षण सभापती मा.सौ.सारिका कनकम जी के माध्यम से सुभाष वार्ड एवं डॉ.आंबेडकर वार्ड में स्वच्छता अभियान चलाया।

सौ.हनिशा दुधे
तालुका प्रतिनिधी बल्लारपूर
मीडिया वार्ता न्युज चंद्रपूर
मो 9764268694
आज दि:-23/09/2021 को मा.सौ.सारिका कनकम जी(शिक्षण सभापती,नगर परिषद,बल्लारपुर)के नेतृत्व में सुभाष वार्ड,बल्लारपुर में श्री.रमेश पेरका जी के आस पास से शिव मंदिर तक के परिसर में चैंबर पूरी तरह जाम हो चुके थे तथा डॉ.आंबेडकर वार्ड,बल्लारपुर के शिव मंदिर के पास के चॉल के पीछे का परिसर साफ ना होने कि वजह से कुछ दिनों से वहां मछरों की संख्या बढ़ने से आसपास के परिसर में लोगों को काफी समस्या हो रही थी। जैसे ही इस समस्या की जानकारी श्री.हरिशंकर गुप्ता जी ने नगर सेविका सौ.सारिका कनकम जी को दी, सौ.सारिका कनकम जी ने इस समस्या की जानकारी सम्बंधित अधिकारी को दी और नगर परिषद,बल्लारपुर के साफ सफाई कर्मचारियों की मदत से आज उस क्षेत्र में आज स्वच्छता अभियान चलाकर,उस क्षेत्र में नालियों और चैंबरो को साफ किया गया और इसके साथडॉ आंबेडकर वार्ड,में स्तिथ शिव मंदिर के पास वाले चॉल के पीछे वाले परिसर को नगर परिषद के कर्मचारियों की मदत से स्वच्छ किया गया। नगर परिषद की कचरा संकलन करने वाली गाड़ी को बुलाकर सारा कचरा साफ किया गया।इस प्रकार मा.सौ.सारिका कनकम जी के नेतृत्व में आज “स्वच्छता अभियान” चलाके सुभाष वार्ड एवं डॉ.आंबेडकर वार्ड के नागरिकों इस समस्या से निराकरण किया गया। इस प्रकार सौ.सारिका कनकम जी के नेतृत्व में प्रभाग क्र:-13 में विकास कार्य निरंतर जारी हैं। आदरनीय श्री.चंदनसिंह जी चंदेल(माज़ी,अध्यक्ष,वन विकास महामंडल,म.रा)व आदरणीय नगराध्यक्ष श्री.हरीश शर्मा जी के नेतृत्व में एवं वरिष्ट नेताओं के मार्गदर्शन में नगरपरिषद द्वारा प्रभाग:-13 में और भी बैतर कार्य करने का विश्वास दिया। इस अवसर पर श्री.सतीश कनकम जी(शहर सचिव,भा.ज.पा,बल्लारपुर) और श्री वेंकटेश एलगम जी, श्री.रमेश पेरका जी,श्री.महेश तिवारी जी, श्री.मस्के जी, श्री.रोहित लिंगमपेल्ली जी,श्री.संजू कोडिशेट्टीवार जी, श्री.श्रीकांत पेरका जी और असंख्य वार्ड के लोग भी उपस्थित थे।वार्ड के लोगो ने नगर सेविका सौ.सारिका कनकम जी के इस प्रयास का स्वागत किया।