गोंदिया जिले के अधिकारी गुंडे साहाब ने रक्तदान कर के मनाया अपना जन्मदिन

गोंदिया जिले के अधिकारी गुंडे साहाब ने रक्तदान कर के मनाया अपना जन्मदिन

गोंदिया जिले के अधिकारी गुंडे साहाब ने रक्तदान कर के मनाया अपना जन्मदिन

✍विजेंद्र मेश्राम✍
गोंदिया जिल्हा प्रतिनिधी
मो.न.8975019967

गोंदिया : – हमे मिली हुई जानकारी के बाद ये पता चला है के गोंदिया जिलाअधिकारी नयना गुंडे ने अपने जन्मदिन पर 23 जून को शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय स्थित रक्त पेटी में रक्तदान कर अपना जन्म दिवस मनाते हुए सभी युवाओं को स्वयं इच्छा से रक्तदान कर जन्मदिन मनाने के लिए प्रेरित किया इस अवसर पर जिलाअधिकारी नयना गुंडे का मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ. कुसुमाकर घोरपडे, डॉ शैलेन्द्र यादव, प्राध्यापक व विभाग प्रमुख विकृतिशास्त्र विभाग व रक्तपेढ़ी प्रमुख डॉ. संजय चौहान ने पुष्पगुच्छ एवं प्रमाण पत्र देकर स्वागत किया इस समय डॉ. पल्लवी गेडाम, रक्त संक्रमण अधिकारी डॉ. चंदन लालवानी, डॉ संजय माहुर्ले, डॉ. मंनिदर जुनेजा आदि प्रमुखता से उपस्थित थे