*मा.प्रधानमंत्री श्री.नरेंद्र मोदी जी की बहुचर्चित “मन की बात” कार्यक्रम का आयोजन शिक्षण सभापती मा.सौ.सारिका कनकम जी द्वारा प्रभाग क्र:-13 किया गया*।

सौ.हनिशा दुधे
तालुका प्रतिनिधी बल्लारपूर
मीडिया वार्ता न्युज चंद्रपुर
मो 9764268694
मा.श्री.चंदनसिंह चंदेल जी(माज़ी,अध्यक्ष, वन विकास महामंडल,महाराष्ट्र राज्य)एवं मा.श्री.हरीश शर्माजी(नगराध्यक्ष,नगर परिषद,बल्लारपुर)के मार्गदर्शन में आज मा.सौ.सारिका कनकम जी(शिक्षण सभापती,नगर परिषद,बल्लारपुर)के नेतृत्व के आज दि:-27/06/2021को प्रभाग क्र:-13 के गांधी चौक परिसर में स्तिथ ‘आर्य समाज भवन’बल्लारपुर में मा.पंतप्रधान श्री.नरेंद्र मोदी जी बहुचर्चित “मन की बात” का कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। मा.पंतप्रधान श्री.नरेंद्र मोदी जी ने आज(रविवार को) 78वीं बार रेडियो पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित किया। पीएम मोदी जी हर महीने के अंतिम रविवार को राष्ट्र को संबोधित करते हैं। उनका यह कार्यक्रम आकाशवाणी और दूरदर्शन के सभी नेटवर्क पर प्रसारित किया गया। इस दौरान उन्होंने आत्मनिर्भर भारत को बल देनें के लिए कहा एवं कोरोना से लडने के लिए वैक्सीनेशन अभियान को प्रभावी रूप से अमल में लाने के लिए सहयोग के लिए देश की जानत को आव्हान किया। इस “मन की बात” के कार्यक्रम के द्वारा मा.पंतप्रधान श्री.नरेंद्र मोदी जी हमेशा से ही देश भर में विविध नागरिकों को द्वारा देश विकास में किए जा रहे प्रयासों का भी ज़िक्र एवं प्रशंसा की।नागरिकों द्वारा किये गए छोटे-छोटे अमूलग्र प्रयासों की संज्ञान लिया और उनकी सराहना भी की।
इस अवसर पर प्रमुखता से जेष्ठ नेता मा.श्री.हरबंशलाल अरोरा जी, मा.श्री.दिलीप पाठक जी,मा.श्री.अशोक गुप्ता जी, मा.श्री.मारुति नांदेकर जी, मा.श्री.लक्ष्मण कनकम जी,श्री.वीरप्रकाश मुप्पीडवार जी,श्री.सतीश कनकम जी (शहर सचिव,भाजपा,बल्लारपुर), श्री.हरीबाबू लंका जी, श्री.उदयकुमार तांड्रा जी,श्री.निखिल पोहने जी,श्री.नितिन बौरासी जी,श्री.पवन कोत्तुरी जी, श्री.शंकर गोलवार जी,श्री.श्रीकांत पेरका जी, श्री.कुणाल नामेवार जी,श्री.देवीदास धानोरकर जी,श्री.ईश्वर पेरका जी, सौ.उन्नति टेकाडे जी,सौ.गीता बहुरिया जी, सौ.सुशीला निषाद जी,सौ.कुंथन निषाद जी,सौ.सुमन निषाद सौ.उर्मिला केवट जी,सौ.सुधामिया निषाद जी इत्यादि असंख्य नागरिक प्रमुखता से उपस्थित थे।