बल्लारपुर उप डाकघर में लेनदेन व्यवहार बंद होने से नागरिकों को हुई असुविधा , आठ दिनों से पोस्ट आफिस के चक्कर काट रहे लोग

50

बल्लारपुर उप डाकघर में लेनदेन व्यवहार बंद होने से नागरिकों को हुई असुविधा , आठ दिनों से पोस्ट आफिस के चक्कर काट रहे लोग

बल्लारपुर उप डाकघर में लेनदेन व्यवहार बंद होने से नागरिकों को हुई असुविधा , आठ दिनों से पोस्ट आफिस के चक्कर काट रहे लोग
बल्लारपुर उप डाकघर में लेनदेन व्यवहार बंद होने से नागरिकों को हुई असुविधा , आठ दिनों से पोस्ट आफिस के चक्कर काट रहे लोग

सौ.हनिशा दुधे
तालुका प्रतिनिधी बल्लारपूर
मीडिया वार्ता न्युज चंद्रपूर
मो 9764268694

बल्लारपुर में स्थित पोस्ट आफिस में विगत कई दिनों से चक्कर काट रहे थे लोग ,मनी ट्रांसफर व आर्थिक व्यवहार से जुड़े सभी काम लगभग दस दिनों से बंद बताए जा रहे है जिस कारण वश नागरिकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है संबधित विभाग के अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंगती , लोग रोजाना सुबह से चक्कर काट काट कर परेशान हो जाते किंतु जब भी पोस्ट आफिस में आओ तब लिंक फेल होने की दुहाई देकर वापिस भेजा गया कुछ लोग पेपर मिला परिसर में स्थित पोस्ट आफिस में पहुंचकर अपने बच्चों को पैसे भेजे है ।
स्थानीय संवाददाता उप डॉकपाल राजेंद्र अक्केवार से मिलकर बातचीत कर जानकारी अर्जित की है , उपडॉकपाल ने बताया कि तांत्रिक अड़चन के कारण लिंक फेल हुआ है जिसकी शिकायत वरिष्ठ अधिकारी से की है, उसे सुधारने का काम शुरू है उन्होंने संभावना व्यक्त की है कि सोमवार से लोगो को कोई तकलीफ़ नहीं होगी सभी काम सुचारू रहेंगे, अन्य बाकी पोस्ट से जुड़े कार्य शुरू होने की जानकारी सहायक पोस्ट मास्टर ने दी है ।