चंद्रपुर शहर कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यांक विभाग के अध्यक्षपद पर मतीन कुरेशी नियुक्त
🖋️ अश्विन गोडबोले
चंद्रपूर जिल्हा प्रतिनिधी
📱 8830857351
चंद्रपुर : 28 ऑक्टोंबर
महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यांक विभाग के प्रदेश प्रभारी मोहम्मद अहमद ने चंद्रपुर शहर जिला कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यांक विभाग के अध्यक्ष पद पर मतीन कुरेशी की नियुक्ति की है| कांग्रेस अल्पसंख्यांक विभाग के अध्यक्ष वजाहत मिर्जा द्वारा भेजे गए प्रस्ताव अनुसार की है इस संदर्भ का नियुक्ति पत्र मतीन कुरेशी को मिला है।
इस नियुक्ति की जानकारी जैसे ही कांग्रेस एवं फ्रंटल आर्गेनाइजेशन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता को मिली तो उन्होंने मतीन कुरेशी इनको को शुभकामनाएं देने हेतु उनसे मुलाकात करके उनको बधाई दी और खुशियों का इज़हार करते हुए आप हम सब मिलकर कांग्रेस पक्ष को पूरी तरह से मजबूत करेंगे और हर घर कांग्रेस का प्रचार- प्रसार कर संपूर्ण वातावरण क्रांग्रेसमय करेंगे ऐसा विश्वास भी दिलाया.
मतीन कुरेशी पिछले कई सालों से कांग्रेस में सक्रियता से काम कर रहे है उनके द्वारा कांग्रेस पक्ष का काम पूरी जिम्मेदारी से किया जा रहा था. उनकी कांग्रेस पक्ष के प्रति निष्ठा को देखकर सभी मुख्य नेताओं ने उनको चंद्रपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यांक विभाग का अध्यक्ष बनाया जाए ऐसी सिफारिश महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यांक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष आमदार वजाहत मिर्जा से की, वजाहत मिर्जा ने उनकी सिफारिश को महत्व देकर मतीन कुरेशी की नियुक्ति की जाए इस संदर्भ का प्रस्ताव मान्यता हेतु कांग्रेस अल्पसंख्यांक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी को भेजा कांग्रेस अल्पसंख्यांक विभाग के महाराष्ट्र के प्रभारी मोहम्मद अहमद खान ने नियुक्ति प्रस्ताव को मान्यता मिलते ही मतीन कुरैशी को नियुक्ति पत्र भेजा. मतीन कुरेशी को नियुक्ति पत्र मिलते ही उन्होंने अपनी नियुक्ति का श्रेय चंद्रपुर जिला कांग्रेस कमिटी (ग्रामीण) के अध्यक्ष आमदार सुभाष धोटे, महाराष्ट्र के विरोधी पक्ष नेता आमदार विजय वडेट्टीवार, आमदार प्रतिभा धानोरकर सह काँग्रेस के अनेक मुख्य मान्यवरोंको दिया एवम सभी का धन्यवाद किया ।
मतीन कुरेशी इनकी अध्यक्षपद पर नियुक्ती होने से काँग्रेसके सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता में हर्ष उल्हास दिखाई दे रहा है। उनकी इस नियुक्तीपर काँग्रेस द्वारा उनका सत्कार किया जा रहा है और काँग्रेस मे खुशी कि लहर छा गई है।