जीप पाठशाला खातिया में गुरूमितसिंग ने विद्यार्थियों को दी शिक्षण सामग्री

जीप पाठशाला खातिया में गुरूमितसिंग ने विद्यार्थियों को दी शिक्षण सामग्री

जीप पाठशाला खातिया में गुरूमितसिंग ने विद्यार्थियों को दी शिक्षण सामग्री

✍विजेन्द्र मेश्राम✍
गोंदिया जिल्हा प्रतिनिधी
89750 19967

गोंदिया : – गोंदिया तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम खातिया कि जिला परिषद पाठशाला में 75 वे आजादी अमृत महोत्सव के अवसर पर कक्षा पहली से लेकर सातवीं तक के 188 विद्यार्थियों को बैग स्कूल बैग, रजिस्टर,पेन का वितरण प्रजक्ता आईल मील के गुरूमितसिंग के माध्यम से वितरित किए गए इस अवसर पर सरपंच शेवंता केशोराव तावाडे ,पूर्व सरपंच केशोराव तावाडे, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष भुनेश्वर फुंडे, उपाध्यक्ष कृष्णा बागडे, उपसरपंच स्वाति हत्तीमारे, पूर्व सरपंच हिमांशु बहेकार, लक्ष्मण तावाडे, विवाद मुक्ति समिति अध्यक्ष झेड.बी. शिवनकर, पोलीस पाटील विनायक राखडे, मुख्याध्यापक गणेश चूटे, प्रकाश गिरेपुंजे, आदि प्रमुखता से उपस्थित थे, इस अवसर पर शिक्षा यह एक ऐसा ज्ञान है जिसके माध्यम से नन्हे मुन्ने बच्चे भविष्य में देश के विकास में अहम भूमिका निभाते हैं इसके लिए विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा मिल सके इसके लिए हम सब ने हमेशा प्रयासरत रहना चाहिए वक्ता आशय के विचार गुरूमितसिंगं ने व्यक्त किए स्कूली विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री वितरण किए जाने पर ग्राम के पूर्व सरपंच केशवराव तावाडे, प्रकाश गिरेपुंजे, मुख्याध्यापक गणेश चुटे आदि उपस्थितो के माध्यम से पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here