*शिक्षण सभापती मा.सौ.सारिका कनकम जी के नेतृत्व में डॉ.आंबेडकर वार्ड एवं श्रीराम वार्ड में बेंचेस का लोकार्पण*

सौ.हनिशा दुधे
तालुका प्रतिनिधी बल्लारपूर
मीडिया वार्ता न्युज चंद्रपूर
बल्लारपूर :-मा.सौ.सारिका कनकम जी(शिक्षणसभापती,नगर परिषद,बल्लारपुर)के अविरत विकास कार्य प्रभाग क्र:13 में सतत शुरू है और आज इसी कड़ी में दि:-26/10/2021को नगर सेविका सौ.सारिका कनकम जी के अतक प्रयासों से डॉ.आंबेडकर वार्ड एवं श्रीराम वार्ड के नागरिकों के बैठने के लिए नगर परिषद,बल्लारपुर के तरफ से बेंचेस लगाये गए। काफी दिनों से प्रभाग क्र:13 के नागरिकों की मांग थी कि प्रभाग में विविध स्थानों में नागरिकों के लिए बैठने के लिए बेंचेस उपलब्ध हो,सौ.सारिका कनकम जी ने बल्लारपुर के प्रथम नागरिक मा.श्री.हरीश शर्मा जी(नगराध्यक्ष,नगर परिषद,बल्लारपुर)से बात कर के आज डॉ.आंबेडकर वार्ड में सात नल चौक के जिम के पास एक और साँची महिला बुद्ध विहार के पास दो और श्रीराम वार्ड में हनुमानजी के मंदिर के पास दो बेंचेस,इस प्रकार कुल पांच बेंचेस का लोकार्पण किया गया। आदरनीय श्री.चंदनसिंह चंदेल जी (माजी,अध्यक्ष,वन विकास महामंडल,महाराष्ट्र राज्य)व आदरणीय श्री.हरीश शर्मा जी(नगराध्यक्ष,नगर परिषद,बल्लारपुर)के नेतृत्व में एवं वरिष्ट नेताओं के मार्गदर्शन में नगरपरिषद,बल्लारपुर के द्वारा प्रभाग:-13 में और भी बैतर कार्य करने का विश्वास दिया। इस अवसर पर श्री.सतीश कनकम जी(शहर सचिव,भा.ज.पा,बल्लारपुर),श्री.रोहन तोकल जी, श्री.गोलू बहुरिया जी,श्री.नीरज यादव जी,श्री.दीपक मद्देलवार जी,श्री.यशवंत खरतड़ जी,श्री.प्रदीप कनकम जी, श्री.धिरज तिवारी जी,सौ.पंचशिला वेले जी,सौ.वनिता रंगारी जी,सौ.खेकारे ताई जी, श्री.श्रीकांत पेरका जी इत्यादि असंख्य वार्ड के नागरिक भी उपस्थित थे।वार्ड के नागरिकों ने नगर सेविका सौ.सारिका कनकम जी के इस प्रयास का स्वागत किया।