ताना पोला बडे ही हर्ष उल्हास से
मनाया गया
मम्मी बोले बच्चों कि खुशी तो हमारी खुशी
गोंदिया शहर प्रति निधी
✍राजेंद्र मेश्राम ✍
फुलचुर टोला गोंदिया
ताना पोला बडे ही हर्ष उल्हास से मनाया गया,
सौ,भारती गावंडे वार्ड में बंर सदस्या इस अवसर पर हार्दिक शुभकामनायें देकर नंदी बैल लेकर आने वाले बच्चों को एक वस्तु भेट देकर कहा कि, यह त्योहार हमारे भारत देश की परंपरा को जिंदा रखते हुए मनाते चले आ रहे हैं । एवं इसका उल्लेख हमारे इतिहास मे मिलता है । हमारे देश कि मुद्रा है वहां पर अंकित किया गया है, कि नंदी बैल यह समृद्धि का प्रतीक माना जा रहा है ।
हमारे किसान भाई इस त्योहार को बडी श्रद्धा एवं उत्साह पुर्वक पुरातन काल से मनाते आ रहें हैं
इन नन्हे बच्चों को एव उनके प्यारे मम्मी पापा को प्रणाम कर
माता-पिता भाई को सभी को हार्दिक बधाई दे ती हु,
एव ऐसा ही कार्यक्रम मनाना चाहिये । भारती गावंडे सदस्या इन्होंने जनता बधाई देते हुए
अपने वक्तव्य में कहा है।