हिंगणघाट के व्यापारी संघटनोने अपनी मांग को लेकर दिया निवेदन.

49

हिंगणघाट के व्यापारी संघटनोने अपनी मांग को लेकर दिया निवेदन.

हिंगणघाट के व्यापारी संघटनोने अपनी मांग को लेकर दिया निवेदन.
हिंगणघाट के व्यापारी संघटनोने अपनी मांग को लेकर दिया निवेदन.

✒मुकेश चौधरी, विदर्भ ब्युरो चीफ✒
हिंगणघाट:- की 12 अलग अलग व्यापारी एसोसियन मिलाकर महासंघ का गठन कर 1 जून से होने वाले अनलॉक सभी तरह की दुकाने खोलने के लिए उप विभागिय अधिकारी और तहसीलदार कार्यालय में मौजुत नही होने से विधायक समीर कुणावार को निवेदन दिया।

निवेदन में संघ ने मांग की
कोरोना महामारी को लेकर पिशले 14 माह अब तक लगभग छ माह सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान सरकार के आदेशानुसार बंद रहे है। बंद के इन छे महीनों में हालांकि बीच में कुश समय के लिए जीवनावश्यक वस्तुवों की दुकानें खुलती रहती है. इस बंद के लिए शुरुवात में सरकार ने कई आश्वासन दिये पर जी.एस.टी, बिजली बिल, बैंक किस्त, अन्य कई तरह के सरकारी टेक्सो का ब्याज तक माफ नही किया गया खाली आश्वासन ही मिले ऐसे में अब हमारी हालत इतनी गंभीर हो चुकी है कि दुकानों के कर्मचारियो को वेतन तो क्या हम अब अपने घर नही चला पा रहे है।

आप से नम्र निवेदन है कि इस पेशे से प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े पचीस से तीस हजार व्यक्तियों और उनके परिवारों के बारे में सोचकर हमारे सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान जल्द खोले जाए और सभी प्रकार के सरकारी करो जैसे जी.एस.टी, बिजली बिल, बैंक किस्तो, को भरने में कम से कम 6 देरी से भरने की रियायत दी जाए और उसपर लगने वाली ब्याज की रकम को माफ कर दिया जाए। नही तो हो सकता है शायद हम व्यापारी कोरोना महामारी से तो बच जाए पर आर्थिक रूप से बदहाल हो जाये। इसीलिए 1 जून से सभी तरह की दुकान खोली जाए।

कुणावर निवेदन लेकर उसी समय संघ से चर्चा कर जिल्हाधिकारी से इस विषय पर बात की और सकारात्मक रुख बताते हुए सरकार द्वारा 1 जून की नई गाइडलाइन आते ही निर्णय लेने की बात कही निवेदन देते समय नगराध्यक्ष प्रेम बसंतानी, महासंघ के अशोक राजपूत, विकास मोटवानी, कमल राका, मुफ़्जल हुसेन, मनोज रूपारेल, रमेश खियानी उपस्थिथ थे।