*शिक्षण सभापती मा.सौ.सारिका कनकम जी के द्वारा नगर परिषद, बल्लारपुर के माध्यम से डॉ.आंबेडकर वार्ड में मच्छरों से बचाव के लिए फव्वारनी किया गया।*

सौ.हनिशा दुधे
तालुका प्रतिनिधी बल्लारपूर
मीडिया वार्ता न्युज चंद्रपूर
मो 9764268694
ड़ेंगू एवं मलेरिया के बढ़ते प्रादुर्भाव को देखते हुए आज मा.सौ.सारिका कनकम जी के नेतृत्व में डॉ.आंबेडकर वार्ड,बल्लारपुर में मच्छरों से सुरक्षा हेतु फव्वारनी किया गया।डॉ.आंबेडकर वार्ड में सतत ड़ेंगू एवं मलेरिया के केसेस बड़ रहे हैं। इस के रोखताम हेतु आज डॉ.आंबेडकर वार्ड,बल्लारपुर में “जय भारत आखाड़ा” परिसर में मच्छरों से बचाव के लिए फव्वारनी नालियों में, चैंबरो में,नागरिकों के घरों के आसपास के परिसर में फव्वारनी की गई।
आदरनीय श्री.चंदनसिंह जी चंदेल(माज़ी,अध्यक्ष,वन विकास महामंडल,म.रा)व आदरणीय नगराध्यक्ष श्री.हरीश शर्मा जी के नेतृत्व में एवं वरिष्ट नेताओं के मार्गदर्शन में नगरपरिषद द्वारा प्रभाग:-13 में और भी बैतर कार्य करने का विश्वास दिया। इस अवसर पर श्री.सतीश कनकम जी(शहरसचिव,भा.ज.पा,बल्लारपुर) और श्री.रामभाऊ हज़ारे जी, श्री.जैसवाल अंकल जी,श्री.सीनू बेदावार जी,श्री.विनोद वाघाडे जी,सौ.वैशाली सिंह जी और असंख्य वार्ड के लोग भी उपस्थित थे।वार्ड के लोगो ने नगर सेविका सौ.सारिका कनकम जी के इस प्रयास का स्वागत किया।