बल्लारपुर में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई.

बल्लारपुर में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई.

बल्लारपुर में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई.
बल्लारपुर में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई.

सौ.हनिशा दुधे
तालुका प्रतिनिधि बल्लारपुर
मो 9764268694

बल्लारपुर :- 02 अक्टूबर,2021के पावन अवसर पर मा.सौ.सारिका कनकम (शिक्षण सभापती, नगर परिषद,बल्लारपुर) के प्रमुख उपस्थिति में नगर परिषद गांधी विद्यालय,बल्लारपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पुर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के प्रतिमा को माल्यार्पण कर विनम्र अभिवादन किया गया।

इस अवसर पर प्रमुखता से विद्यालय के मुख्याध्यापिका सौ.परचाके मैडम, श्री.राकेश पायताड़े सर, श्री.सतीश कनकम, श्री. सचिन कडूकर, श्री. मनोहर राठोड, श्री. अमोल टोंगे, सौं. दीप्ती मुसनवार, सौं. प्रीती वैद्य, कु. लता येरमे इत्यादि समस्त शिक्षक गण प्रमुखता से उपस्थित थे।