WCL वेकोली कामगारो के वेतन पर्ची में तीन माह से हो रही गड़बड़ी से प्रबंधन को घेराव कर काम बंद.

53

WCL वेकोली कामगारो के वेतन पर्ची में तीन माह से हो रही गड़बड़ी से प्रबंधन को घेराव कर काम बंद.

वेकोली कामगारों के वेतन पर्ची में हो रहे गड़बड़ी के चलते कामगारों ने काम बंद कर प्रबंधन को घेराव कर आंदोलन की – गौरी एक्सपेंशन माइन।

WCL वेकोली कामगारो के वेतन पर्ची में तीन माह से हो रही गड़बड़ी से प्रबंधन को घेराव कर काम बंद.

संतोष मेश्राम✍
चंद्रपूर जिल्हा प्रतिनिधी
( ग्रामीण )-9923497800

राजुरा:- सविस्तर वृत्त इस प्रकार है की, वेकोली कामगारो के वेतन पर्ची में तीन माह से हो रही गड़बड़ी के चलते आज दिनांक. 11 ऑक्टोबर 2021 को प्रथम पाली में प्रबंधन को घेराव कर काम बंद का डंका बजाई और शंख फूंका यहां के तमाम कर्मचारियों ने इससे लगभग तीन घंटा काम बंद कर निजी महिंद्रा कंपनी को दी गई कार्य को बंद कर पूर्व में जिस तरह वेतन पर्ची दी जा रही थी ठीक उसी तरह दी जाने की मांग की गई.

कामगार कर्मचारीयों के एकता को देखते हुए यहां देखने को मिला है कि वेकोली के कामगार कर्मचारियों के वेतन भुगतान पर्ची बनाने का काम निजी कंपनी के महिंद्रा को लगभग 14 करोड की लागत देकर कार्य करने को कार्यभार संभालने का टेंडर पास कर कार्य सौंपा गया। लेकिन लगातार तीन महीनो से वेकोली के कामगरो का प्रति माह का वेतन देने की विधि बराबर नहीं रहने के कारण बहुत सारे कामगारों का पैसा कटौती का सही मायनो में नहीं होने से वेतन में गड़बड़ी होने से कामगारों के पैसों की गड़बड़ी सामने आई।

जैसा कि वेतन पर्ची में जिस प्रकार से दी गई टेबल के अनुसार सही जगह पर सही तरीके से पैसा कटौती ना होना, वेतन में गड़बड़ी हो ना, की गई कार्य के दिनों का वेतन बरोबर नहीं मिलना, इससे पीड़ित कामगारों ने प्रति माह वेकोली प्रबंधन को ध्यान आकर्षित कर समझाया गया कि वेतन पर्ची में हो रहे गड़बड़ी को सही मायनो मे नाहीं होणे से येतंन मे गडबडी होणे से कामगारो के पैसो की गडबडी सामने आई है