मां बाप की जमीन घर व प्रापर्टी हड़पने का तीन बड़ी बहनों ने छोटी बहन व विसापुर ग्राम पंचायत के सचिव पर लगाया आरोप*

44

*मां बाप की जमीन घर व प्रापर्टी हड़पने का तीन बड़ी बहनों ने छोटी बहन व विसापुर ग्राम पंचायत के सचिव पर लगाया आरोप*

मां बाप की जमीन घर व प्रापर्टी हड़पने का तीन बड़ी बहनों ने छोटी बहन व विसापुर ग्राम पंचायत के सचिव पर लगाया आरोप*
मां बाप की जमीन घर व प्रापर्टी हड़पने का तीन बड़ी बहनों ने छोटी बहन व विसापुर ग्राम पंचायत के सचिव पर लगाया आरोप*

सौ.हनिशा दुधे
तालुका प्रतिनिधी बल्लारपूर
मीडिया वार्ता न्युज चंद्रपूर
मो 9764268694

चंद्रपुर जिले की बल्लारपुर तहसील के विसापुर गांव में रहने वाली पुष्पा माणिकराव मून अपनी अन्य दो बहनों व भाभी के साथ मिलकर छोटी बहन सुनीता गिरीधर भगत पर आरोप लगाया है कि विसापुर ग्राम विकास अधिकारी राकेश मांढरे व ग्राम पंचायत सरपंच ,सदस्यों की मिली भगत से परिजनों कि एन ओ सी के बिना फेरफार कर छोटी बहन सुनीता के नाम से घर खेती मकान सब कैसे किया गया है ? इसकी लिखित शिकायत बल्लारपुर पुलिस स्टेशन , तहसील कार्यालय , ग्राम पंचायत सरपंच सचिव से किए जाने के उपरांत भी किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुई है , संबधित प्रशासन से अतिशीघ्र कार्यवाही करने की गुहार विसापुर वार्ड क्रमांक पांच में रहने वाली पुष्पा माणिकराव मून , माया रवींद्र भगत ,प्रमिला संजय खोबरागड़े बल्लारपुर , संगीता दशरथ भालेराव वरोरा ने कि है ।
सुनीता गिरिधर भगत ने बामनी निवासी अविनाश मुरलीधर मेश्राम से 30 मई 2013 को शादी हुई थी किन्तु अब तक सुनीता भगत होने का फायदा गैरकानूनी ढंग से रमाई आवास योजना का लाभ उठाकर नया मकान बना रही है , नांदगांव रोड पर स्थित ढाई एकड़ खेती पर व मां बाप के घर पर अवैध कब्जा कर बैठी है , गांव नमूना आठ के अनुसार पांच वारिस रहने के बाद भी ग्राम विकास अधिकारी ने सिर्फ एक ही बहन के नाम से सारी प्रापर्टी करने को लेकर मामला गरमाया हुआ है । इस प्रकरण की गहराई से जांच कर दोषियों पर उचित कार्यवाही करने की मांग परिजनों ने की है अन्यथा आंदोलन करने की चेतावनी दी है
विसापुर ग्राम विकास अधिकारी राकेश मांढरे से बातचीत होने पर बताया है कि यह घटना मेरे कार्यकाल की नहीं है जब की यह फेरफार 10 मार्च 21 को हुआ है मै विसापुर ग्राम पंचायत का चार्ज 28 मई 21 को इस लिया है मेरे ऊपर लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद है और यह बात भी सही है कि अन्य चारो का नाम भी फेरफार में चढ़ना चाहिए